पांकी : मतदान नहीं करने का फैसला, ग्रामीणों ने कहा- रोड नहीं तो वोट नहीं
Panki, Palamu: पांकी प्रखंड के अति सुदूरवर्ती पंचायत केकरगढ़ के ग्राम हेडूम, गरिहरा, जयपुर में बूथ संख्या- 323 के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का फैसला किया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक रोड नहीं, तब तक वोट नहीं करेंगे. राज्यसभा सांसद द्वारा दो बार आदर्श पंचायत के रूप में गोद लेने के बावजूद […]
Panki, Palamu: पांकी प्रखंड के अति सुदूरवर्ती पंचायत केकरगढ़ के ग्राम हेडूम, गरिहरा, जयपुर में बूथ संख्या- 323 के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का फैसला किया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक रोड नहीं, तब तक वोट नहीं करेंगे. राज्यसभा सांसद द्वारा दो बार आदर्श पंचायत के रूप में गोद लेने के बावजूद मूलभूत सुविधा गांव में मयस्सर नहीं है. आजादी के 76 साल बीत जाने के बाद भी गांव के लोगों को मूलभूत सुविधा भी नसीब नहीं हुआ. वर्षो पूर्व बनी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा ने ग्रामीणों को समझाया कि वोट नहीं देने से समस्या का समाधान नहीं होगा. उन्होंने ग्रामीणों से मतदान करने की अपील की.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव सोमवार को करेंगे नामांकन, मेला मैदान में चुनावी सभा
What's Your Reaction?