पलामू: डांसर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी संदीप समेत 4 गिरफ्तार
Medininagar: हुसैनाबाद में रविवार को नर्तकी पूजा कुमारी उर्फ सावित्री के हत्या मामले में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पूजा की हत्या उसके प्रेमी संदीप सिंह ने कराई थी. पप्पू शर्मा ने पूजा पर गोली चलाई थी, जिससे उसकी मौत हुई है. […]
Medininagar: हुसैनाबाद में रविवार को नर्तकी पूजा कुमारी उर्फ सावित्री के हत्या मामले में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पूजा की हत्या उसके प्रेमी संदीप सिंह ने कराई थी. पप्पू शर्मा ने पूजा पर गोली चलाई थी, जिससे उसकी मौत हुई है. पूरे मामले में पुलिस ने प्रेमी संदीप और शूटर पप्पू शर्मा के साथ सभी चारों को गिरफ्तार कर लिया है.
एक देसी कट्टा और एक बाइक बरामद
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से एक देसी कट्टा, एक बाइक, एक कार, मोबाइल फोन और हत्या के लिए दिए गए एडवांस में से 10 हजार रुपए बरामद कर लिया है. एसपी ने बताया ने इस घटना के उद्भेदन में एसडीपीओ IPS एस. मोहम्मद याकूब, हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय यादव, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के फेक ID और डॉक्यूमेंट्स बनाने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया
What's Your Reaction?