पीएम नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले के तहत 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे…

NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को रोजगार मेला के तहत लगभग 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपें. वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वे इस कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम ने नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, भारत के युवाओं में सामर्थ्य और प्रतिभा भरी हुई है. इसका उपयोग कैसे किया जाये इसपर […]

Dec 24, 2024 - 05:30
 0  1
पीएम नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले के तहत 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे…

NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को रोजगार मेला के तहत लगभग 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपें. वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वे इस कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम ने नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, भारत के युवाओं में सामर्थ्य और प्रतिभा भरी हुई है. इसका उपयोग कैसे किया जाये इसपर हमारी सरकार का फोकस कर रही है.

प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं से कहा, रोजगार मेलों के जरिए सरकार लगातार युवाओं को आगे बढ़ा रही है. कहा कि पिछले 10 वर्षों से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में सरकारी नौकरी देने का काम किया है. बताया कि पिछले एक, डेढ़ साल में 10 लाख युवाओं को सरकार ने पक्की सरकारी नौकरी दी है.

भारत का युवा नये आत्मविश्वास से भरा हुआ है.

प्रधानमंत्री ने कहा, वर्तमान समय में भारत का युवा नये आत्मविश्वास से भरा हुआ है. वह हर सेक्टर में बेहतर काम कर रहा है. उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाना सरकार का काम है. उन्होंने कहा, आज हमारी सरकार की नीतियों और निर्णयों की वजह से ग्रामीण भारत में भी रोजगार और स्वरोजगार के नये अवसर पैदा हो रहे हैं. कृषि क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिला है. कहा कि कुछ दिन पहले ही सरकार ने बीमा सखी योजना शुरू की है. सरकार का लक्ष्य देश के हर नागरिक को बीमा सुरक्षा से जोड़ना है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.”

रोजगार मेला के तहत कहां -कहां मिलेगी नौकरी

रोजगार मेला चयनित अभ्यर्थी केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त होंगे. इनमें गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा शामिल हैं. रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को की गयी थी. संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने जानकारी दी थी कि रोजगार मेले के तहत अब तक कई लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow