पीएम मोदी की तीन दिवसीय यूएस यात्रा खत्म, द्विपक्षीय वार्ता के बाद भारत रवाना
NewYork : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय सफल यूएस यात्रा के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गये. यहां उन्होंने क्वाड लीडर्स समिट और यूएन समिट ऑफ द फ्यूचर के मौके पर कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. यूएस यात्रा के अंतिम चरण में सोमवार को पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में यूएन: […] The post पीएम मोदी की तीन दिवसीय यूएस यात्रा खत्म, द्विपक्षीय वार्ता के बाद भारत रवाना appeared first on lagatar.in.
NewYork : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय सफल यूएस यात्रा के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गये. यहां उन्होंने क्वाड लीडर्स समिट और यूएन समिट ऑफ द फ्यूचर के मौके पर कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. यूएस यात्रा के अंतिम चरण में सोमवार को पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में यूएन: समिट ऑफ द फ्यूचर के मौके पर अपने अर्मेनियाई समकक्ष निकोल पशिन्यान और वेटिकन सिटी के कार्डिनल सचिव पिएत्रो पारोलिन के साथ बातचीत की.
Met President @ZelenskyyUa in New York. We are committed to implementing the outcomes of my visit to Ukraine last month to strengthen bilateral relations. Reiterated India’s support for early resolution of the conflict in Ukraine and restoration of peace and stability. pic.twitter.com/YRGelX1Gl5
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2024
Had a great conversation with Cardinal Pietro Parolin, Secretary of State of the Holy See in New York. pic.twitter.com/qatCagH55i
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2024
Wonderful to have met Prime Minister Nikol Pashinyan of Armenia on the sidelines of the Summit of the Future at the @UN earlier today. @NikolPashinyan pic.twitter.com/Au5f9Da5T0
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2024
न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात हुई
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, आज संयुक्त राष्ट्र में समिट ऑफ द फ्यूचर के मौके पर आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशिन्यान से मिलना अद्भुत रहा. एक दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, न्यूयॉर्क में होली सी के राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की. प्रधानमंत्री ने जेलेंस्की के साथ अपनी बैठक के दौरान यूक्रेन में संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के स्पष्ट, सुसंगत और रचनात्मक दृष्टिकोण को दोहराया, जो कूटनीति, संवाद और सभी हितधारकों के बीच सहभागिता पर आधारित है. बैठक के बाद पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा कि न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात हुई.
मोदी ने वियतनाम के राष्ट्रपति टू लैम से भी मुलाकात की
हम पिछले महीने यूक्रेन की अपनी यात्रा के परिणामों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत किया जा सके. उन्होंने यूक्रेन में संघर्ष के शीघ्र समाधान और शांति और स्थिरता की बहाली के लिए भारत का समर्थन दोहराया. प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच यह बीते तीन महीने में तीसरी बैठक थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने आपस में संपर्क बरकरार रखने पर सहमति जताई. प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को वियतनाम के राष्ट्रपति टू लैम से भी मुलाकात की और कहा कि इस मुलाकात से दोनों देशों के संबंध बेहतर होंगे.
प्रधानमंत्री ने समिट ऑफ द फ्यूचर को संबोधित किया
अपनी मुलाकात के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, हमने भारत-वियतनाम मित्रता की पूरी श्रृंखला का जायजा लिया. हम कनेक्टिविटी, व्यापार, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में मोमेंटम बनाये रखने को तत्पर हैं, दोनों देश बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी के साथ कई क्षेत्रों में अपने संबंधों को गहरा कर रहे हैं. इन बैठकों से पहले प्रधानमंत्री ने समिट ऑफ द फ्यूचर को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व समुदाय को आश्वस्त किया कि भारत समस्त मानवता के अधिकारों की रक्षा और वैश्विक समृद्धि के लिए विचार, वचन और कर्म से काम करना जारी रखेगा.
The post पीएम मोदी की तीन दिवसीय यूएस यात्रा खत्म, द्विपक्षीय वार्ता के बाद भारत रवाना appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?