UP में जाली नोटों का कारोबार, अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, सपा नेता समेत 10 अरेस्ट
UttarPradesh : उत्तर प्रदेश की पुलिस ने जाली नोट का कारोबार करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कुशीनगर से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 5.62 लाख रुपये के जाली नोट, 1.10 लाख रुपये के असली नोट, तीन हजार नेपाली मुद्रा, 10 देसी तमंचा, 30 गोलियां, […] The post UP में जाली नोटों का कारोबार, अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, सपा नेता समेत 10 अरेस्ट appeared first on lagatar.in.
UttarPradesh : उत्तर प्रदेश की पुलिस ने जाली नोट का कारोबार करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कुशीनगर से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 5.62 लाख रुपये के जाली नोट, 1.10 लाख रुपये के असली नोट, तीन हजार नेपाली मुद्रा, 10 देसी तमंचा, 30 गोलियां, 12 खोखा, 4 सुतली बम, 2 नेपाली सिम और 26 फर्जी दस्तावेज बरामद किये हैं. गिरफ्तार आरोपियों में औरंगजेब, मोहम्मद रफी, नौशाद खान, परवेज इलाही उर्फ कौसर अफरीदी, शेख जमालुद्दीन, नियाजउद्दीन उर्फ मुन्ना, रेहान खान उर्फ सद्दाम, मोहम्मद रफीक उर्फ बबलू खान, हाशिम खान और सिराज हशमती शामिल हैं. मोहम्मद रफीक खान उर्फ बबलू समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव और नौशाद खान समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष बताया जा रहा है. कुशीनगर एसपी संतोष मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: कुशीनगर पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया, गिरोह की गतिविधि नेपाल में भी थी।
(वीडियो: पुलिस मीडिया सेल pic.twitter.com/xskZKSW5N0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2024
रफीक खान जालसाजों के गैंग का है मास्टरमाइंड
सपा नेता रफीक खान जालसाजों के गैंग का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. उसने नेपाल, यूपी और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में जाली नोट कारोबार का नेटवर्क स्थापित किया था. एसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि इस मामले में बिहार के सिवान का जितेंद्र यादव, गोपालगंज का मनीष कुमार और कमरुद्दीन समेत चार आरोपी फरार हैं. पुलिस ने दावा किया कि फरार चारों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. कुशीनगर पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
रफीक खान का अखिलेश यादव से हाथ मिलाते वीडियो वायरल
गिरफ्तार आरोपी रफीक खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से हाथ मिलाते देखा जा सकता है. आरोपी रफीक खान और अखिलेश यादव की वायरल तस्वीर ने राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है. राजनीतिक दृष्टिकोण से यह मामला समाजवादी पार्टी के लिए चुनौती बन सकता है.
मोहम्मद रफ़ीक #सपा लोहिया वाहिनी का #प्रदेश_सचिव है और सपा अध्यक्ष #अखिलेश_यादव का बेहद करीबी हैं।
पुलिस ने #सपा_ज़िला_सचिव #आतंकी_नौशाद_खान के साथ औरंगजेब उर्फ लादेन, मोहम्मद नौशाद खान, परवेज इलाही, शेख जमालुद्दीन, मोहम्मद नियाजुद्दीन समेत 10 शातिर आतंकियों को गिरफ्तार किया है pic.twitter.com/oaLSSHa5cb
— Atul mishra (@atulmishra4bjp) September 24, 2024
The post UP में जाली नोटों का कारोबार, अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, सपा नेता समेत 10 अरेस्ट appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?