RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 31अगस्त से केरल में…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में
Lagatar Desk राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक 31 अगस्त से दो सितंबर तक केरल के पालक्कड़ में संपन्न होगी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित संघ से जुड़े अन्य संगठनों के साथ परस्पर सहयोग तथा समन्वय को और अधिक मजबूत बनाने के उपायों तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. […] The post RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 31अगस्त से केरल में…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.
Lagatar Desk
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक 31 अगस्त से दो सितंबर तक केरल के पालक्कड़ में संपन्न होगी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित संघ से जुड़े अन्य संगठनों के साथ परस्पर सहयोग तथा समन्वय को और अधिक मजबूत बनाने के उपायों तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी.
बैठक लोकसभा चुनावों के बाद हो रही है
इस बैठक को अहम माना जा रहा है क्योंकि यह बैठक लोकसभा चुनावों के बाद हो रही है, जिसमें भाजपा का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा था. लोकसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या 303 से घटकर 240 आ गयी थी. यह इसलिए भी अहम है क्योंकि इस बैठक के बाद हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा के चुनाव होने हैं. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है.
बैठक में डॉ मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले शामिल होंगे
बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के सभी छह सह सरकार्यवाह और अन्य प्रमुख पदाधिकारी भाग लेंगे. बयान के मुताबिक, इस बैठक में राष्ट्र सेविका समिति, वनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय किसान संघ, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ सहित 32 संघ प्रेरित विविध संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन मंत्री एवं प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे.
पिछले वर्ष बैठक सितंबर 2023 में पुणे में संपन्न हुई थी
आंबेकर ने कहा, बैठक में विविध संगठन के कार्यकर्ता अपने कार्य की जानकारी तथा अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे. राष्ट्रीय हित के विभिन्न विषयों के संदर्भ में वर्तमान परिदृश्य, हाल में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं तथा सामाजिक परिवर्तन के अन्य आयामों पर योजनाओं के संदर्भ में बैठक में चर्चा होगी. तीन दिवसीय यह अखिल भारतीय बैठक सामान्यतः वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है. पिछले वर्ष यह बैठक सितंबर 2023 में पुणे में संपन्न हुई थी.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से मुलाकात की : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से कथित बलात्कार और हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल में चिकित्सकों की हड़ताल के बीच बोस दिल्ली की यात्रा पर हैं. धनखड़ के कार्यालय ने मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए एक्स पर लिखा, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने आज उपराष्ट्रपति आवास पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की.
कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले : कोलकाता में लेडी डॉक्टर से रेप और हत्या की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार बैकफुट पर आ गयी है. खबर है कि सुप्रीम कोर्ट ने आरजी कर हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले करने का आदेश दिया है. बता दें कि अभी तक कोलकाता पुलिस के हाथों में सुरक्षा व्यवस्था थी. सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेने के बाद आज मंगलवार को पहली सुनवाई की. सीजेआई की बेंच ने पश्चिम बंगाल सरकार को फटकार लगाई, सीजेआई ने पूछा था कि हॉस्पिटल में 7000 लोग कैसे घुस गये? कोलकाता पुलिस क्या कर रही थी?
राष्ट्रीय प्रोटोकॉल बनाने के लिए 10 सदस्यीय कार्यबल गठित : सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता में एक चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के बाद, चिकित्सकों और स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा तथा सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए मंगलवार को 10 सदस्यीय कार्य बल गठित किया है. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कार्यबल को तीन सप्ताह के भीतर अपनी अंतरिम रिपोर्ट और दो महीने के भीतर अंतिम रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
कार्य बल के 10 सदस्यों में सर्जन वाइस एडमिरल आर के सरियां, एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल गैस्ट्रोलॉजी के प्रबंध निदेशक डॉ. रेड्डी, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास, निमहंस, बेंगलुरु की डॉ. प्रतिमा मूर्ति शामिल हैंय. पीठ ने कहा कि केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव और गृह सचिव राष्ट्रीय कार्यबल के पदेन सदस्य होंगे.
मुख्यमंत्री केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ी : दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की अवधि मंगलवार को 27 अगस्त तक बढ़ा दी. विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर, उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत के समक्ष पेश किये जाने के बाद उनकी हिरासत अवधि 27 अगस्त तक बढ़ा दी।. अदालत केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई द्वारा दाखिल पूरक आरोपपत्र पर 27 अगस्त को विचार कर सकती है.
लेटरल एंट्री से संबंधित विज्ञापन रद्द करने का निर्देश : मोदी सरकार ने यूपीएससी को लेटरल एंट्री से संबंधित विज्ञापन रद्द करने का निर्देश दिया है. केंद्र सरकार ने विवाद के बीच मंगलवार को यूपीएससी को नौकरशाही में लेटरल एंट्री’से संबंधित नवीनतम विज्ञापन वापस लेने का निर्देश दिया है, विपक्ष इसे आरक्षण विरोधी करार दे रहा था.
यूपीएससी ने 17 अगस्त को लेटरल एंट्री के माध्यम से 45 संयुक्त सचिवों, निदेशकों और उप सचिवों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी. लेटरल एंट्री को सरकारी विभागों में (निजी क्षेत्रों के विशेषज्ञों सहित) विभिन्न विशेषज्ञों की नियुक्ति कहा जाता है.
जम्मू कश्मीर में पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी : ,जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी. यहां पहले चरण में सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण के लिए 27 अगस्त तक नामांकन भरे जाएंगे. 28 को पर्चों की जांच होगी और 30 अगस्त तक नामांकन वापस लिये जा सकते है. 19 सितंबर को मतदान होगा..वहीं इन इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती भी शुरू कर दी गयी है.
दिल्ली में भारी बारिश, कई इलाकों में जलजमाव : राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह भारी बारिश हुई जिसके कारण जगह-जगह जलभराव हो गया और कई स्थानों पर यातायात बाधित हुआ. कनॉट प्लेस को जाने वाले मिंटो ब्रिज को पूरे तरीके से बंद कर दिया गया है. क्योंकि वहां पर तेज पानी का बहाव दिख रहा है और काफी ज्यादा जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. रोड पर पानी भरने की वजह से कई इलाकों में लंबा जाम देखा जा रहा है. सड़क पर पानी का बहाव इतना तेज है कि देख कर लगता है कि दिल्ली दरिया बन गयी है.
कश्मीर का पाकिस्तान के कब्जे वाला हिस्सा दो भूकंप से दहला : कश्मीर का पाकिस्तान के कब्जे वाला हिस्सा (पीओके) मंगलवार को 5.1 तीव्रता के दो भूकंप के कारण दहल गया और इस पर्वतीय क्षेत्र के निवासियों के बीच दहशत फैल गयी. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वे के अनुसार इसका केंद्र कश्मीर में था. पीओके के अलावा हट्टियां, बाला, चिनारी व चकोथी और पूरी झेलम घाटी में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. भूकंप के कारण मुजफ्फराबाद में इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से प्रभावित हुई है.
कमला हैरिस के पास अमेरिका को आगे ले जाने की खूबी, अनुभव : अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने सोमवार को कहा कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पास देश को आगे ले जाने की खूबी, तजुर्बा और दृष्टिकोण है. हिलेरी ने कमला को नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए आधिकारिक तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार घोषित किये जाने के उद्देश्य से शिकागो में आयोजित डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में देश भर के हजारों पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.
अमेरिका की प्रथम महिला रह चुकी हिलेरी ने कहा, कमला के पास हमें आगे ले जाने की खूबी, अनुभव और दृष्टिकोण है. अमेरिका में 2016 में हुये राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमाई थी. हालांकि, उन्हें रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
गाजा में अभियान के दौरान छह बंधकों को शव मिले : इजराइल की सेना ने कहा है कि उसने पिछले साल सात अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान बंधक बनाये गये छह लोगों के शव बीती रात बरामद किये हैं. सेना के मुताबिक, मृतकों की पहचान यागेव बुश्ताब, एलेक्जेंडर डैनकिग, अवराहम मंडर, योराम मेत्सगर, नदाव पोपलवेल और हाइम पेरी के रूप में हुई है. हालांकि सेना ने यह नहीं बताया कि उनकी मौत कब और कैसे हुई. ये शव ऐसे समय में बरामद हुए हैं जब अमेरिका, मिस्र व कतर इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते के लिए प्रयास कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश में ट्रक से टकराया ऑटो-रिक्शा, सात लोगों की मौत : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार सुबह एक ऑटो-रिक्शा सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया. इस हादसे से एक वर्षीय बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य लोग घायल हो गये.
आइकिया इंडिया एक ही दिन में डिलीवर की सुविधा करेगी शुरू : स्वीडन की फर्नीचर कंपनी आइकिया हैदराबाद में एक ही दिन में डिलीवरी’की सुविधा शुरू कर रही है. आने वाले वर्ष में उसकी अपने सभी बाजारों में ऐसा करने की योजना है.
The post RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 31अगस्त से केरल में…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?