बदलापुर एनकाउंटर : बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा, मामला संदेहास्पद है, पुलिस ने सिर में गोली क्यों मारी?
Mumbai : बदलापुर एनकाउंटर विवादों में फंस गया है. बॉम्बे उच्च न्यायालय ने बुधवार को बदलापुर के एक स्कूल में बच्चियों का यौन शोषण करने के आरोपी अक्षय शिंदे के पिता की याचिका पर सुनवाई करते हुए पुलिस कार्रवाई पर कई सवाल उठाये. याचिका पर सुनवाई कर रही पीठ में शामिल जस्टिस चौहान ने कहा […] The post बदलापुर एनकाउंटर : बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा, मामला संदेहास्पद है, पुलिस ने सिर में गोली क्यों मारी? appeared first on lagatar.in.
Mumbai : बदलापुर एनकाउंटर विवादों में फंस गया है. बॉम्बे उच्च न्यायालय ने बुधवार को बदलापुर के एक स्कूल में बच्चियों का यौन शोषण करने के आरोपी अक्षय शिंदे के पिता की याचिका पर सुनवाई करते हुए पुलिस कार्रवाई पर कई सवाल उठाये. याचिका पर सुनवाई कर रही पीठ में शामिल जस्टिस चौहान ने कहा कि पुलिस की बातों पर यकीन करना बेहद मुश्किल है. कहा कि प्रथम दृष्टया इसमें(एनकाउंटर) गड़बड़ी नजर आ रही है. हाईकोर्ट ने पूछा कि पुलिस ने आरोपी के सिर में गोली क्यों मारी? आरोपी को गोली मारने से बचा जा सकता था.
#WATCH | Badlapur incident | Advocate Amit Katarnavare, lawyer of deceased accused Akshay Shinde’s father Anna Shinde says, “The first point highlighted by the court that it appears from the record that Akshay Shinde was shot dead at point-blank range…If the CCTV footage from… pic.twitter.com/etHph0Lqk2
— ANI (@ANI) September 25, 2024
Court adjourned for today. Next hearing to adjudge whether an FIR should be registered or not will be decided on the next date of hearing, on 3rd October. https://t.co/A626X6ugJr
— ANI (@ANI) September 25, 2024
शिंदे की मौत की जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जानी चाहिए
आरोपी को गोली मारने से पहले काबू में करने की कोशिश पुलिस ने क्यों नहीं की ? बॉम्बे उच्च न्यायालय ने कहा कि आरोपी अक्षय शिंदे की मौत की जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जानी चाहिए. इस क्रम में उच्च न्यायालय ने पूछा कि पुलिस ने पिस्टल अनलॉक क्यों की थी? हाईकोर्ट ने सरकारी वकील से कहा कि एक शारीरिक रूप से कमजोर आदमी तेजी से रिवॉल्वर को अनलॉक करके फायर नहीं कर सकता.
पिता का आरोप , बेटे का फर्जी एनकाउंटर हुआ
जान लें कि अक्षय शिंदे के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे का फर्जी एनकाउंटर हुआ है. उसने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर अपने बेटे की मौत की जांच एसआईटी से कराने की मांग की है. इधर विपक्षी पार्टियां भी इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर रही हैं. एनकाउंटर मामले में सियासत गरम होने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को घटना की जांच सीआईडी के हवाले कर दी है. याचिका पर सुनवाई न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण की बेंच कर रही है.
आरोपी पर बदलापुर के एक स्कूल में बच्चियों का यौन शोषण करने का आरोप था
अक्षय पर बदलापुर के एक स्कूल में बच्चियों का यौन शोषण करने का आरोप था. पूर्व पत्नी के भी उस पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. पूर्व पत्नी के यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस उसे जांच के लिए तलोजा जेल से बदलापुर लेकर गयी थी. शिंदे सरकार के अनुसार जांच के बाद जेल लौटते समय अक्षय ने एक पुलिस अधिकारी की रिवॉल्वर छीनकर पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर तीन गोलियां चलाईं. एक गोली असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर संजय शिंदे की जांघ में लगी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अक्षय के सिर में गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गयी.
The post बदलापुर एनकाउंटर : बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा, मामला संदेहास्पद है, पुलिस ने सिर में गोली क्यों मारी? appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?