प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता में, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दमदम में रोडशो किया
Kolkata : प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले आज मंगलवार को यहां कोलकाता के श्यामबाजार फाइव प्वाइंट क्रॉसिंग से एक रोडशो किया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार तापस रॉय के समर्थन में रोडशो शिमला स्ट्रीट पर समाप्त होगा. यहां स्वामी विवेकानंद का पैतृक निवास स्थित है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता […]
Kolkata : प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले आज मंगलवार को यहां कोलकाता के श्यामबाजार फाइव प्वाइंट क्रॉसिंग से एक रोडशो किया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार तापस रॉय के समर्थन में रोडशो शिमला स्ट्रीट पर समाप्त होगा. यहां स्वामी विवेकानंद का पैतृक निवास स्थित है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आज यहां दमदम लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सौगत रॉय के समर्थन में एक रोडशो किया. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: PM Modi (@narendramodi) holds a roadshow in Kolkata, West Bengal. #LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/BQHZWrCbCv
— Press Trust of India (@PTI_News) May 28, 2024
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: West Bengal CM and TMC chief Mamata Banerjee (@MamataOfficial) holds a roadshow in Kolkata.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/9h7VqM5bTq
— Press Trust of India (@PTI_News) May 28, 2024
प्रधानमंत्री बागबाजार स्थित मां सारदा के आवास गये और उन्हें श्रद्धांजलि दी
कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री बागबाजार स्थित मां सारदा के आवास गये और उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने श्यामबाजार फाइव प्वाइंट क्रॉसिंग पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी के साथ सुकांत मजूमदार और शुभेंदु अधिकारी सहित पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रमुख नेता भी थे.
रोडशो शाम करीब 7:10 बजे शुरू हुआ और इसके तहत करीब दो किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी. मोदी भगवा रंग और फूलों से सजे वाहन के ऊपर खड़े थे. जैसे ही काफिला सड़कों से गुजरा, मोदी ने सड़क के दोनों ओर जमा भीड़ की ओर हाथ हिलाया. भगवा साड़ी पहने महिला समर्थक भी रोडशो में शामिल हुईं. प्रधानमंत्री का वाहन के गुजरने के दौरान, पूरा वातावरण जय श्रीराम और फिर एक बार मोदी सरकार के नारों से गूंज रहा था.
ममता बनर्जी लगभग चार किलोमीटर तक पैदल चलीं
ममता बनर्जी ने दमदम लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सौगत रॉय के समर्थन में एक रोडशो किया. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख बनर्जी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बिराती बनिक मोड़ से जेसोर रोड पर हवाई अड्डे के गेट नंबर दो तक लगभग चार किलोमीटर तक पैदल चलीं. दमदम लोकसभा क्षेत्र में रोडशो टीएमसी के वरिष्ठ नेता एवं उम्मीदवार सौगत रॉय के समर्थन में आयोजित किया गया, जो इस सीट से लगातार चौथी बार चुनाव मैदान में हैं. रोडशो में रॉय के अलावा टीएमसी मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और सुजीत बोस भी बनर्जी के साथ थे.
What's Your Reaction?