प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के दो दिवसीय दौरे के बाद पोर्ट लुईस से स्वदेश रवाना

NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को मॉरीशस के दो दिवसीय राजकीय दौरे के बाद पोर्ट लुईस से स्वदेश के लिए रवाना हो गये. मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम उन्हें विदा करने हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने मॉरीशस के गंगा तालाब(ग्रैंड बेसिन)पर पूजा-अर्चना की. वहां त्रिवेणी संगम(प्रयागराज […]

Mar 13, 2025 - 05:30
 0  1
प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के दो दिवसीय दौरे के बाद पोर्ट लुईस से स्वदेश रवाना

NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को मॉरीशस के दो दिवसीय राजकीय दौरे के बाद पोर्ट लुईस से स्वदेश के लिए रवाना हो गये. मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम उन्हें विदा करने हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने मॉरीशस के गंगा तालाब(ग्रैंड बेसिन)पर पूजा-अर्चना की. वहां त्रिवेणी संगम(प्रयागराज महाकुंभ) का पवित्र जल विसर्जित किया.

मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान पर पीएम का ट्वीट

पीएम मोदी ने अपने मॉरीशस दौरे को लेकर ऐक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन से सम्मानित होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, और वह भी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर.

मॉरीशस-भारत संबंध रणनीतिक साझेदारी में विकसित हुए

विदेश मंत्रालय ने कहा, मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीनचंद्र रामगुलाम, जीसीएसके, एफआरसीपी और भारत के पीएम मोदी ने 11 से 12 मार्च तक मॉरीशस की राजकीय यात्रा के दौरान मॉरीशस और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण दायरे पर व्यापक और उपयोगी चर्चा की. कहा कि 11 मार्च 2025 को आयोजित द्विपक्षीय बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने पुष्टि की कि मॉरीशस और भारत के बीच एक विशेष और अद्वितीय संबंध है जो इतिहास, भाषा, संस्कृति, विरासत, रिश्तेदारी और मूल्यों के साझा बंधनों को देखते हुए अद्वितीय है.

INS इंफाल ने मॉरीशस के लोगों के लिए खोला डेक

भारतीय नौसेना के दुर्जेय विध्वंसक पोत आईएनएस इंफाल ने मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह के मौके पर स्थानीय लोगों के लिए अपने डेक खोले. जानकारी दी गयी कि आईएनएस इंफाल 14 मार्च तक स्थानीय लोगों के लिए खुला रहेगा. यह 10 मार्च को पोर्ट लुईस पहुंचा था औरयहां राष्ट्रीय दिवस परेड में भाग लिया था. आईएनएस इंफाल के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन कमल के चौधरी ने कहा, परेड में भारत का प्रतिनिधित्व करना बहुत गर्व और सम्मान की बात है.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow