प्रो. सुकुमार मिश्रा धनबाद में गढ़ेंगे विश्वस्तर के इंजीनियर
आईआईटी-आईएसएम के नए निदेशक ने पदभार संभाला Dhanbad : आईआईटी-आईएसएम, धनबाद के नए निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने बुधवार को पदभार संभाल लिया. उन्होंने प्रबंधन अध्ययन और औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. जेके पटनायक से पदभार लिया. प्रो. पटनायक एक जुलाई 2023 से संस्थान के कार्यवाहक निदेशक के रूप में सेवारत थे. पदभार संभालने के […]
आईआईटी-आईएसएम के नए निदेशक ने पदभार संभाला
Dhanbad : आईआईटी-आईएसएम, धनबाद के नए निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने बुधवार को पदभार संभाल लिया. उन्होंने प्रबंधन अध्ययन और औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. जेके पटनायक से पदभार लिया. प्रो. पटनायक एक जुलाई 2023 से संस्थान के कार्यवाहक निदेशक के रूप में सेवारत थे. पदभार संभालने के बाद प्रो मिश्रा ने संस्थान के प्रशासनिक भवन के कांफ्रेंस हॉल में सभी डीन के साथ बैठक की. इस दाैरान डीन ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से संस्थान में चल रही गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं का विवरण पेश किया गया. इसके बाद शाम में रजिस्ट्रार प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में सभी अधिकारियों के साथ नए निदेशक की बैठक हुई. ज्ञात हो कि नए निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने शोधकर्ता व प्रशासक के तौर पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
कई महत्वपूर्ण औद्योगिक परामर्श पर किए हैं कार्य
प्रो. सुकुमार मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (आईईईई) के दिल्ली अनुभाग के कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में साथ-साथ काम कर रहे हैं. उनकी शोध विशेषज्ञता पावर सिस्टम, पावर क्वालिटी स्टडीज, रिन्यूएबल एनर्जी एंड स्मार्ट ग्रिड विद्युत प्रणाली के क्षेत्र में है. उन्होंने टाटा पावर, माइक्रोटेक और अन्य कंपनियों के साथ कई महत्वपूर्ण औद्योगिक परामर्श पर भी कार्य किए हैं.
स्लो सॉल्यूशंस के संस्थापक हैं प्रो. मिश्रा
प्रो. मिश्रा ने आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी कैंपस में डीन रिसर्च एंड एक्सटर्नल एंगेजमेंट और एसोसिएट डीन (आरएंडडी) के रूप में सेवा दी है. वह कंपनी अधिनियम 2013 के तहत स्लो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक भी हैं. यह कंपनी विशेष रूप से घरेलू स्तर के साथ-साथ व्यावसायिक सेटअप के उपयोग से किए जाने वाले नवीकरण ऊर्जा स्रोत से संबंधित उत्पादों में काम करती है.
उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिल चुके हैं कई पुरस्कार
प्रो. सुकुमार मिश्रा को कई पुरस्कार व फेलोशिप मिल चुके हैं. इनमें उड़ीसा विज्ञान अकादमी द्वारा यंग साइंटिस्ट अवार्ड (1999), यंग साइंटिस्ट के लिए आईएनएसए यंग इंजीनियरिंग अवार्ड (2002), आईएनएसई सिल्वर जुबली यंग इंजीनियर अवार्ड (2012), दो सामान्य चंद्रशेखर पुरस्कार (2016), विमल बोस पुरस्कार (2019) और एनएएसआई रिलायंस प्लेटिनम जुबली पुरस्कार (2019), एनएएसआई रिलायंस प्लेटिनम जुबली पुरस्कार (2019), राष्ट्रीय मिशन इनोवेशन चैंपियन पुरस्कार (2019), आईएनएई उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार (2021), इनोवेशन लीडरशिप अवार्ड (2023), केएल चोपड़ा अप्लाइड रिसर्च अवॉर्ड (2023), सहित अन्य उल्लेखनीय है. इसके अलावा उन्हें आईएनएई- एनसीआरबी डीएसटी अब्दुल कलाम टेक्नोलॉजी इन्नोवेशन नेशनल फैलोशिप एनएएसआई (भारत), आईएनएई (भारत), आईईटी (यूके), आईईटीटीई (भारत), आईई (भारत) से फेलोशिप भी प्रदान की गई है.
यह भी पढ़ें : डीसी ने पोस्टल बैलेट से मतदान का किया निरीक्षण समेत बोकारो की 3 खबरें एक साथ
What's Your Reaction?