प बंगाल विस का विशेष सत्र सोमवार को, बलात्कारियों को मृत्युदंड संबंधी विधेयक होगा पारित, टीएमसी-भाजपा  का प्रदर्शन जारी

Kolkata  :  कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में यहां रविवार को कई रैलियां और प्रदर्शन आयोजित किये जा रहे हैं. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ-साथ नागरिक संगठनों के सदस्यों की दिन में शहर में […] The post प बंगाल विस का विशेष सत्र सोमवार को, बलात्कारियों को मृत्युदंड संबंधी विधेयक होगा पारित, टीएमसी-भाजपा  का प्रदर्शन जारी appeared first on lagatar.in.

Sep 1, 2024 - 17:30
 0  2
प बंगाल विस का विशेष सत्र सोमवार को, बलात्कारियों को मृत्युदंड संबंधी विधेयक होगा पारित,  टीएमसी-भाजपा  का प्रदर्शन जारी

Kolkata  :  कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में यहां रविवार को कई रैलियां और प्रदर्शन आयोजित किये जा रहे हैं. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ-साथ नागरिक संगठनों के सदस्यों की दिन में शहर में और पूरे पश्चिम बंगाल में सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

 कॉलेज स्क्वायर से एस्प्लेनेड तक टीएमसी की महा मिछिल रैली

खबरों के अनुसार पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है, जिसमें बलात्कार के दोषियों को मृत्युदंड के प्रावधान संबंधी एक विधेयक पेश कर उसे पारित किया जायेगा. रविवार दोपहर को मध्य कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से एस्प्लेनेड तक भव्य महा मिछिल रैली निकाली जा रही है,जिसमें समाज के विभिन वर्गों के लोग शामिल हो रहे है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘यह एक गैर-राजनीतिक रैली है और इसकी योजना सोशल मीडिया पर बनाई गयी है

प्रदर्शनकारी चाहते हैं, ममता बनर्जी अपने पद से इस्तीफा दें

तृणमूल कांग्रेस की महिला सदस्य बलात्कारियों को मृत्युदंड देने के लिए कानून में संशोधन की मांग को लेकर विभिन्न ब्लॉक पर प्रदर्शन शुरू किया है. तृणमूल कांग्रेस ने सीबीआई पर निशाना साधते हुए जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की. साथ ही सीबीआई जांच पूरी होने में देरी पर सवाल उठाये.    जान लें कि भाजपा एस्प्लेनेड में 29 अगस्त से शुरू अपने धरने को जारी रखे हुए है. केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कह चुके हैं कि प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पद से इस्तीफा दें.

The post प बंगाल विस का विशेष सत्र सोमवार को, बलात्कारियों को मृत्युदंड संबंधी विधेयक होगा पारित, टीएमसी-भाजपा  का प्रदर्शन जारी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow