फलस्तीन की गाजा सिटी में स्कूल पर इजराइल की एयर स्ट्राइक, 100 से अधिक लोग मारे गये…

Cairo:  गाजा सिटी में एक स्कूल-सह-आश्रय शिविर पर शनिवार सुबह इजराइल के हवाई हमले में 60 से अधिक लोग मारे गए. फलस्तीन के स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी.  हालांकि फ़िलिस्तीनी समाचार एजेंसी WAFA के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि पूर्वी गाजा में विस्थापित लोगों के आवास वाले एक स्कूल को निशाना बनाकर किए […] The post फलस्तीन की गाजा सिटी में स्कूल पर इजराइल की एयर स्ट्राइक, 100 से अधिक लोग मारे गये… appeared first on lagatar.in.

Aug 11, 2024 - 05:30
 0  3
फलस्तीन की गाजा सिटी में स्कूल पर इजराइल की एयर स्ट्राइक,  100 से अधिक लोग मारे गये…

Cairo:  गाजा सिटी में एक स्कूल-सह-आश्रय शिविर पर शनिवार सुबह इजराइल के हवाई हमले में 60 से अधिक लोग मारे गए. फलस्तीन के स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी.  हालांकि फ़िलिस्तीनी समाचार एजेंसी WAFA के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि पूर्वी गाजा में विस्थापित लोगों के आवास वाले एक स्कूल को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले में 100 से ज़्यादा लोग मारे गए .

इसे इजराइल और हमास के बीच 10 माह से जारी संघर्ष के दौरान हुए सबसे घातक हमलों में से एक बताया गया. इजराइल की सेना ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उसने स्कूल के भीतर हमास के कमान केंद्र को निशाना बनाया. हालांकि, उसने इसकी पुष्टि के लिए कोई सबूत नहीं दिया. स्वास्थ्य मंत्रालय की एंबुलेंस एवं आपात सेवा ने बताया कि मध्य गाजा के ताबीन स्कूल पर हुए हवाई हमले में 47 लोग घायल भी हुए हैं. गाजा पट्टी के लगभग सभी स्कूलों का इस्तेमाल युद्ध के कारण अपना घर छोड़ने वाले लोगों के आश्रय के लिए किया जा रहा है.

युद्ध के कारण गाजा में 564 स्कूलों में से 477 स्कूल सीधे तौर पर तबाह हो चुके हैं

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, छह जुलाई तक के आंकड़ों के तहत युद्ध के कारण गाजा में 564 स्कूलों में से 477 स्कूल सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं या तबाह हो चुके हैं. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, मध्य गाजा में जून में विस्थापित फलस्तीनियों के एक स्कूल-सह-आश्रय शिविर पर इजराइल की ओर से किए गए हमले में 12 महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 33 लोग मारे गए थे. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका, कतर और मिस्र के मध्यस्थों ने दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम समझौते के लिए अपने प्रयास फिर से शुरू कर दिए है.

इजराइल के हमलों में 39,600 से अधिक फलस्तीनी मारे गये हैं

इस प्रयास से तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनिया और मंगलवार को बेरूत में हिजबुल्ला कमांडर फौद शुकूर के मारे जाने के बाद से क्षेत्र में बढ़ते तनाव को कम करने में मदद मिल सकती है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में इजराइल के हमलों में 39,600 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं और 91,700 से अधिक घायल हो गए हैं. पिछले साल सात अक्टूबर को चरमपंथी समूह हमास ने दक्षिणी इजराइल पर हमला कर दिया था जिसमें लगभग 1,200 लोगों की जान चली गई थी औ 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था. इसके बाद से ही यह युद्ध जारी है.

The post फलस्तीन की गाजा सिटी में स्कूल पर इजराइल की एयर स्ट्राइक, 100 से अधिक लोग मारे गये… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow