बंगाल के युसुफ के बैंक अकाउंट से 95 बार मंईयां योजना के लिए आवेदन, DC ने दिया FIR का निर्देश

Ranchi: झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही मंईयां सम्मान योजना के भौतिक सत्यापन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बोकारो जिले की डीसी विजया जाधव के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन के क्रम में यह बात सामने आई है कि एक ही बैंक खाता का नंबर […]

Jan 30, 2025 - 05:30
 0  1
बंगाल के युसुफ के बैंक अकाउंट से 95 बार मंईयां योजना के लिए आवेदन, DC ने दिया FIR का निर्देश

Ranchi: झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही मंईयां सम्मान योजना के भौतिक सत्यापन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बोकारो जिले की डीसी विजया जाधव के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन के क्रम में यह बात सामने आई है कि एक ही बैंक खाता का नंबर दर्ज कर अलग-अलग नाम से अलग-अलग प्रखंडों से कुल 95 बार आवेदन किया गया है. जिसमें चास प्रखंड और चास नगर निगम क्षेत्र से कुल 67 बार एवं गोमिया प्रखंड से 28 बार आवेदन किया गया है. जांच के क्रम में भी यह पता चला है कि इंडसइंड बैंक में ही ऐसे ज्यादतर बैंक खाता खुला है. यह सभी आवेदन पलामू जिले के डालटेनगंज के मेदनीनगर स्थित प्रज्ञा केंद्र के संचालक सुमीत कुमार के आइडी संख्या 542316220013 से किया गया है.

सत्यापन के दौरान यह बात स्पष्ट रूप से सामने आई है कि बैंक खाता संख्या 100253387047, जिसके खाता धारक का नाम यूसुफ है, पता – पतागोड़ा, बड़ाखांती, उत्तरदिनाजपुर, राज्य- पश्चिम बंगाल है. इस खाता का इस्तेमाल कुल 95 बार अलग-अलग नाम से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया गया है. इस व्यक्ति के नाम पर दर्ज राशन कार्ड का संख्या भी फर्जी अंकित है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच के क्रम में इसकी पुष्टी की है. वहीं, सभी नामों के उपनाम में किस्कू, हांसदा और मुर्मू शब्द जोड़ा गया है. 21 नवंबर 2024 को एक ही साथ कई बार आवेदन किया गया है. पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी ने खाता धारक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें –  संदर्भ- कुंभ भगदड़ – संपादकों की बुद्धि भी शाकाहारी हो गयी लगती है

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow