बजट 2025 : राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा, गोली के घाव पर Band-Aid लगाने जैसा बजट…
NewDelhi : मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश आम बजट की आलोचना करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला. राहुल ने बजट को गोली के घाव पर Band-Aid लगाना बताया. कहा कि देश में जारी आर्थिक संकट को हल करने […]
NewDelhi : मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश आम बजट की आलोचना करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला. राहुल ने बजट को गोली के घाव पर Band-Aid लगाना बताया. कहा कि देश में जारी आर्थिक संकट को हल करने के लिए प्रतिमान बदलाव की आवश्यकता है. राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया…गोली के घाव पर Band-Aid. वैश्विक अनिश्चितता के बीच, हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए प्रतिमान बदलाव की आवश्यकता थी, लेकिन यह सरकार विचारों के मामले में दिवालिया हो चुकी है.
A band-aid for bullet wounds!
Amid global uncertainty, solving our economic crisis demanded a paradigm shift.
But this government is bankrupt of ideas.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 1, 2025
Vocals have got relief, but what have the locals got?
In the last 10 years, real wage rates have stagnated. Mass consumption and the rate of private investment have not increased; GST has become complicated, and it has become a burden. There are unbridled imports from China,… pic.twitter.com/Quf56TVBOr
— Congress (@INCIndia) February 1, 2025
एक मुहावरा इस बजट पर बिलकुल सटीक बैठता है – नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली !
पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने Middle Class से ₹54.18 लाख करोड़ का Income Tax वसूला है, और अब वह 12 लाख तक का जो exemption दे रहें हैं, उसके हिसाब से वित्त मंत्री खुद कह रहीं हैं कि साल में… pic.twitter.com/ONgQElyCB0
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 1, 2025
सरकार बजट के आँकड़े के साथ महाकुंभ में जान गँवानेवाले श्रद्धालुओं के आँकड़े दे। pic.twitter.com/H5gJi1CG4E
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 1, 2025
बजट में आंध्र प्रदेश की अनदेखी का आरोप
कांग्रेस ने पूर्व में बजट की आलोचना करते हुए कहा था कि यह बजट स्थिर वास्तविक मजदूरी, बड़े पैमाने पर उपभोग में उछाल की कमी, निजी निवेश की सुस्त दरों और जटिल जीएसटी प्रणाली जैसी बीमारियों का इलाज नहीं करनेवाला, जिन कारणों से अर्थव्यवस्था पीड़ित है. इस क्रम में कांग्रेस ने मोदी सरकार पर एनडीए सहयोगी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले बिहार को बोनान्ज़ा देने और उसी गठबंधन के साथी आंध्र प्रदेश की क्रूरतापूर्वक अनदेखी करने का आरोप लगाया.
कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात, इतने सारे इंजनों से बजट पटरी से उतर गया
राहुल गांधी से पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बजट 2025 पर तंज कसा. कहा कि वित्त मंत्री ने 4 इंजनों की बात की: कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात. इतने सारे इंजनों से बजट पूरी तरह से पटरी से उतर गया है. साथ ही कहा कि ऐसा लगता है कि बजट में बिहार को घोषणाओं का खजाना मिल गया है. यह स्वाभाविक है क्योंकि साल के अंत में वहां चुनाव होने हैं. लेकिन एनडीए के दूसरे स्तंभ आंध्र प्रदेश की इतनी बेरहमी से अनदेखी क्यों की गयी.
10 वर्षों में Middle Class से Rs 54.18 लाख करोड़ का आय कर वसूला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, एक मुहावरा इस बजट पर बिलकुल सटीक बैठता है.नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली! कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने Middle Class से Rs 54.18 लाख करोड़ का आय कर वसूला है, और अब वह 12 लाख तक का जो exemption दे रहें हैं, उसके हिसाब से वित्त मंत्री खुद कह रहीं हैं कि साल में 80,000 रुपये की बचत होगी. यानि हर महीने मात्र केवल 6,666 रुपये की! पूरा देश महंगाई और बेरोज़गारी की समस्या से जूझ रहा है, पर मोदी सरकार झूठी तारीफ बटोरने पर उतारू है.
बजट नहीं, महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े ज्यादा महत्वपूर्ण
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बजट पर महाकुंभ को तवज्जो देते हुए कहा, बजट नहीं, महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. हम इनका(सरकार) कोई आंकड़ा क्यों माने, जो लोग मरने वालों के ही आंकड़े नहीं दे सकते.’
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बजट 2025 को पिछले बजट की नकल बताया. कहा कि यह बजट गांव और गरीब विरोधी है. बिहार को ना कुछ मिला है और ना केंद्र की मोदी सरकार बिहार को कुछ देना चाहती है.
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शनिवार को अपना लगातार 8वां बजट पेश किया. बिना टैक्स वाली आय की सीमा 7 लाख से बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दी गया है. भाडपा और उसके सहयोगी दलों के नेता बजट का शान में कसीदे पढ़ रहे हैं. इसे लोक कल्याणकारी करार दे रहे हैं. दूसरी ओर विपक्षी दलों के नेता इसे बेकार बता रहे हैं
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?