बजट 2025-26 : वित्त मंत्री का एलान, 12 लाख तक की सालाना कमाई करने वालों को कोई टैक्स नहीं, मध्यम वर्ग की बल्ले बल्ले
12 से 16 लाख की सालाना इनकम पर 15 परसेंट, 16-20 लाख तक 20 परसेंट, 20-24 लाख का कमाई पर 25 परसेंट टैक्स देना होगा. 24 लाख से ज्यादा इनकम पर 30 परसेंट टैक्स देय होगा. NewDelhi : वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए टैक्स रिजीम में बड़ा बदलाव होने के संकेत दियाे कहा […]
12 से 16 लाख की सालाना इनकम पर 15 परसेंट, 16-20 लाख तक 20 परसेंट, 20-24 लाख का कमाई पर 25 परसेंट टैक्स देना होगा. 24 लाख से ज्यादा इनकम पर 30 परसेंट टैक्स देय होगा.
NewDelhi : वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए टैक्स रिजीम में बड़ा बदलाव होने के संकेत दियाे कहा कि अगले सप्ताह संसद में नया इनकम टैक्स विधेयक पेश किया जायेगा. वित्त मंत्री ने इस बजट में सबसे बड़ा ऐलान किया. कहा कि अब 12 लाख तक की सालाना कमाई करने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना था.
स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75000 रुपये ही रखा गया है. ओल्ट टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है. ओल्ड टैक्स स्लैब में पहले की तरह ही 5 लाख रुपये की सालाना इनकम पर कोई टैक्स देने की आवश्यकता नहीं होती है. वहीं 50 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी है.
12 से 16 लाख की सालाना इनकम पर 15 परसेंट टैक्स : 12 से 16 लाख की सालाना इनकम पर 15 परसेंट, 16-20 लाख तक 20 परसेंट, 20-24 लाख की कमाई पर 25 परसेंट टैक्स देना होगा. 24 लाख से ज्यादा इनकम पर 30 परसेंट टैक्स देय होगा.
सरकार ने 7 टैरिफ रेट को हटाने का फैसला किया : बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा, सरकार ने 7 टैरिफ रेट को हटाने का फैसला किया है. इसके बाद 8 टैरिफ रेट ही रह जाएंगे. वित्त मंत्री ने इंश्योरेंस सेक्टर में निवेश की सीमा 74 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी करने का प्रस्ताव किया. वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बताया कि सूक्ष्म उद्यमों के लिए एमएसएमई क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया जायेगा, जिससे अगले पांच वर्षों में अतिरिक्त 1.5 लाख करोड़ रुपये का क्रेडिट मिलेगा.
STORY | Nil tax for individuals earning up to Rs 12 lakh annually under new regime: FM
READ: https://t.co/3KOOHCQBte#BudgetSessionWithPTI #Budget2025WithPTI pic.twitter.com/DpekpwufNG
— Press Trust of India (@PTI_News) February 1, 2025
#UnionBudget2025 | “I propose to introduce the New Income Tax Bill next week,” says FM Nirmala Sitharaman in Parliament pic.twitter.com/yfHIjzyMxu
— ANI (@ANI) February 1, 2025
#WATCH | #UnionBudget2025 | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, “The FDI limit for the Insurance Sector will be raised from 74 to 100 percent. This enhanced limit will be available for those companies which invest the entire premium in India. The current guardrails… pic.twitter.com/UOYI0DNesf
— ANI (@ANI) February 1, 2025
स्टार्ट अप के लिए 20 करोड़ का लोन : इस बार के बजट में स्टार्ट-अप को भी एक बड़ा तोहफा मिला है. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि, “स्टार्ट-अप के लिए लोन अमाउंट सीमा को बढ़ाकर अब 20 करोड़ रुपये कर दिया गया है. जो अब तक 10 करोड़ रुपये तक की सीमित था. ये सपोर्ट स्टार्ट-अप सेक्टर के 27 अलग-अलग एरिया में दिया जायेगा
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये : किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड ने 7.07 किसानों के लिए ऋण की सुविधा प्रदान की है. उन्होंने कहा, एमएसएमई हमारे 45% निर्यात के लिए जिम्मेदार हैं. हमें एमएसएमई तक क्रेडिट पहुंच बढ़ाने की जरूरत है. सूक्ष्म उद्यमों के लिए अनुकूलित क्रेडिट कार्ड की सीमा 5 लाख रुपये होगी.
विकसित भारत के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘विकसित भारत के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन। 2047 तक कम से कम 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा का विकास हमारे ऊर्जा परिवर्तन के लिए आवश्यक है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निजी क्षेत्रों के साथ सक्रिय भागीदारी के लिए परमाणु ऊर्जा अधिनियम और परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्व अधिनियम में संशोधन किए जायेंगे.
विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी : वित्त मंत्री ने डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देगी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?