‘बड़ा तालाब” गंदा भी बदबूदार भी
Ranchi : राजधानी के बीचों बीच है बड़ा तालाब जिसे विवेकानंद सरोवर के नाम से भी जाना जाता है अब पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है. सेवा सदन के पास 8.20 करोड़ की लागत से लगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी पूरी तरह से फेल हो चुका है. पानी दूषित होने की वजह से सड़ […]
Ranchi : राजधानी के बीचों बीच है बड़ा तालाब जिसे विवेकानंद सरोवर के नाम से भी जाना जाता है अब पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है. सेवा सदन के पास 8.20 करोड़ की लागत से लगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी पूरी तरह से फेल हो चुका है. पानी दूषित होने की वजह से सड़ चुका है और बदबू दे रहा. पानी प्रदूषित होने के कारण क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया जैसे खतरनाक बीमारी के फैलने का खतरा बना हुआ है. तालाब के आस-पास रहने वाले लोगों ने मांग की है कि क तलाब में गंदे पानी के प्रवेश पर रोक लगायी जाए. तालाब में गंदे पानी के प्रवेश से ही तलाब प्रदूषित हो रहा है.
मई में हुई थी तलाब की सफाई
तलाब का पानी दूषित होने के कारण बहुत तेज बदबू दे रहा, जिससे आस-पास रहने वाले लोग, मारवाड़ी कॉलेड के छात्र व राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. राहगिर तेज बदबू के कारण नीक बंद कर इलाके से पार होने के लिए मजबूर हैं. मई 2024 में नगर निगम द्वारा तालाब की सफाई की गयी थी. इस दौरान वीड हार्वेस्टिंग मशीन से तालाब की जलकुंभी को हटाया गया था. इसके साथ ही तालाब से कई टन गाद भी निकाले गए.
इसे भी पढ़ें : बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक
What's Your Reaction?