बांग्लादेश हिंसा को लेकर सलमान खुर्शीद का बयान, भारत में भी यह हो सकता है… भाजपा ने किया पलटवार

पूर्व केंद्रीय मंत्री शिक्षाविद मुजीबुर रहमान की किताब शिकवा-ए-हिंद: द पॉलिटिकल फ्यूचर ऑफ इंडियन मुस्लिम्स’ की लॉन्चिंग के मौके पर बोल रहे थे. NewDelhi : बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर दिया गया कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का बयान विवादों में घिर गया है. मंगलवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि […] The post बांग्लादेश हिंसा को लेकर सलमान खुर्शीद का बयान, भारत में भी यह हो सकता है… भाजपा ने किया पलटवार appeared first on lagatar.in.

Aug 8, 2024 - 05:30
 0  2
बांग्लादेश हिंसा को लेकर सलमान खुर्शीद का बयान, भारत में भी यह हो सकता है… भाजपा ने किया पलटवार

पूर्व केंद्रीय मंत्री शिक्षाविद मुजीबुर रहमान की किताब शिकवा-ए-हिंद: द पॉलिटिकल फ्यूचर ऑफ इंडियन मुस्लिम्स’ की लॉन्चिंग के मौके पर बोल रहे थे.

NewDelhi : बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर दिया गया कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का बयान विवादों में घिर गया है. मंगलवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो कुछ अभी बांग्लादेश में हो रहा है वो भारत में भी हो सकता है. सलमान खुर्शीद ने कहा कि कश्मीर में सब नॉर्मल दिखता है. हम जीत का जश्न मना रहे हैं. कई लोगों को लगता है कि 2024 की जीत मामूली थी. शायद अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है. इस क्रम में कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वो यहां भी हो सकता है.

बांग्लादेश जैसा हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शन भारत में भी हो सकता है

उन्होंने मंगलवार को कहा कि सतह पर सामान्य स्थिति दिखने के बावजूद बांग्लादेश जैसा हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शन भारत में भी हो सकता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री शिक्षाविद मुजीबुर रहमान की किताब शिकवा-ए-हिंद: द पॉलिटिकल फ्यूचर ऑफ इंडियन मुस्लिम्स’ की लॉन्चिंग के मौके पर बोल रहे थे. उनके इस बयान पर भाजपा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ‘अराजकता फैलाकर भारत को बर्बाद करने’ की कोशिश कर रही है.

राजद सांसद मनोज झा ने शाहीन बाग आंदोलन का जिक्र किया

राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ शाहीन बाग में हुए आंदोलन का जिक्र किया. कहा, याद है शाहीन बाग में विरोध-प्रदर्शन कैसे शुरू हुए… जब संसद में कुछ नहीं हुआ, तो लोग सड़कों पर उतर आये.  नागरिकता से जुड़े नये कानून के खिलाफ दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं ने विरोध-प्रदर्शन  किया था, जो करीब 100 दिनों तक जारी रहा था.  इस आंदोलन की तर्ज पर देशभर में और भी जगह प्रदर्शन हुए.

 शाहीन बाग आंदोलन सफल रहा

झा ने कहा, शाहीन बाग आंदोलन सफल रहा.  खुर्शीद ने कहा कि आज देश में शाहीन बाग जैसा कोई दूसरा आंदोलन नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, अगर मैं कहूं कि शाहीन बाग सफल नहीं रहा, तो आपको बुरा लगेगा.  हममें से बहुत से लोग मानते हैं कि शाहीन बाग सफल रहा.  लेकिन मैं जानता हूं कि शाहीन बाग से जुड़े लोगों के साथ क्या हो रहा है.उनमें से कितने लोग अब भी जेल में हैं. उनमें से कितने लोगों को जमानत नहीं मिल पा रही है, उनमें से कितनों को बताया जा रहा है कि वे इस देश के दुश्मन हैं.

पार्लियामेंट में राहुल गांधी खड़े होकर कहते थे कि इस देश में आग लगेगी

पुरी से भाजपा के सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने खुर्शीद  के बयान पर कहा, किस प्रकार की सोच कांग्रेस पार्टी की है. आज मुझे याद आता है कि पार्लियामेंट में राहुल गांधी खड़े होकर कहते थे कि इस देश में आग लगेगी, इस देश में दंगे होंगे, प्रधानमंत्री के ऊपर हमला होगा. तो वह ऐसा क्यों कहते थे. राहुल गांधी जब विदेश यात्रा पर जाते हैं, तो कई लोगों से चोरी-चुपके मिलते हैं और वहां भारत के खिलाफ बातें कहकर आते हैं.

आज मालूम पड़ रहा है कि आखिरकार मंशा क्या है.

संबित पात्रा ने कहा, आज मालूम पड़ रहा है कि आखिरकार मंशा क्या है. पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से यह चेतावनी सलमान खुर्शीद जी ने दी है. वहां शशि थरूर से सहित कई अन्य नेता वहां मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा किसलमान खुर्शीद को बांग्लादेश चले जाना चाहिए. राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, यह गंभीर चिंता का विषय बात है. भारतवासी जो बात सोचते तक नहीं, उनके बीच उसका बीज बोया जा रहा है.

सलमान खुर्शीद जैसे नेता भारत के लोगों को भड़काने की कोशिश करते हैं

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कहना है कि जहां तक बांग्लादेश का सवाल है तो वह भारत सरकार के साथ खड़ी है क्योंकि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. लेकिन सलमान खुर्शीद जैसे नेता भारत के लोगों को भड़काने की कोशिश करते हैं, जो हिंसा वहां हुई वो कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रनीति के ऊपर राजनीति डालने की भी हो सकती है.

विपक्ष  वोट के लिए टुकड़े-टुकड़े गैंग की भूमिका निभा रहा है

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, दुर्भाग्य है इस देश का कि जो विपक्ष है जो वोट के लिए टुकड़े-टुकड़े गैंग की भूमिका निभा रहा है. आज बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार हुआ, कल मनीष तिवारी ने बात की लेकिन उन्होंने एक बार भी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कुछ नहीं कहा. सलमान खुर्शीद भूले नहीं कि ये भारत है, यह गणतंत्र की जननी है. राहुल गांधी के इशारे पर ही सलमान खुर्शीद ने देश को चेताने का काम किया है लेकिन राहुल गांधी ये भूले नहीं कि जब-जब इस देश में किसी ने औरंगजेब बनने की कोशिश की है तो महाराणा प्रताप भी आये हैं.

कई बार देश में नफरत फैलाने के प्रयास किये जाते हैं

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सलमान खुर्शीद के बयान पर कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी है. कई बार देश में नफरत फैलाने के प्रयास किये जाते हैं लकिन अच्छी बात ये है कि लोग एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं. अगर किसी एक धर्म पर हमला होता है तो दूसरे धर्म के लोग उनके साथ होते हैं.

योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश हिंसा पर चुप्पी तोड़ी  

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बांग्लादेश हिंसा पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. वहां मंदिर तोड़े जा रहे हैं. हमें सनातन को बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा. जो इतिहास की गलतियों से सबक नहीं सीखता है उसके भविष्य पर भी ग्रहण लग जाता है.

The post बांग्लादेश हिंसा को लेकर सलमान खुर्शीद का बयान, भारत में भी यह हो सकता है… भाजपा ने किया पलटवार appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow