प्रधानमंत्री मोदी ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में भगवान सूर्य को जल अर्पित किया…एक जून की शाम तक ध्यान करेंगे…
Kanyakumari : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल में सूर्योदय के दौरान सूर्य अर्घ्य दिया. मोदी दो दिनों के ध्यान अभ्यास के लिए रॉक मेमोरियल पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर प्रणाम करने के बाद सूर्य अर्घ्य दिया. सूर्य अर्घ्य आध्यात्मिक अभ्यास से जुड़ी एक परंपरा है, जिसमें भगवान सूर्य को […]
Kanyakumari : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल में सूर्योदय के दौरान सूर्य अर्घ्य दिया. मोदी दो दिनों के ध्यान अभ्यास के लिए रॉक मेमोरियल पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर प्रणाम करने के बाद सूर्य अर्घ्य दिया. सूर्य अर्घ्य आध्यात्मिक अभ्यास से जुड़ी एक परंपरा है, जिसमें भगवान सूर्य को जल अर्पित कर उन्हें नमन किया जाता है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
India’s sunrise pic.twitter.com/UnyWdtgadJ
— BJP (@BJP4India) May 31, 2024
Glimpses from NaMo meditating at the Vivekananda Rock Memorial, Kanniyakumari in Tamil Nadu. pic.twitter.com/dcFLGhL5p8
— BJP (@BJP4India) May 31, 2024
When spirituality is your strength… pic.twitter.com/Pn6MKbuDi7
— BJP (@BJP4India) May 31, 2024
भाजपा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर संक्षिप्त वीडियो पोस्ट किया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक संक्षिप्त वीडियो पोस्ट किया, जिसमें प्रधानमंत्री एक लोटे से सूर्य को जल अर्पित करते और माला जपते नजर आ रहे हैं. पार्टी ने पोस्ट में कहा, ‘सूर्योदय, सूर्य अर्घ्य, आध्यात्मिकता. भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जिसमें वह भगवा कुर्ता, शॉल और धोती पहने हुए ध्यान मंडपम में ध्यान में लीन दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों में उनके सामने रखी अगरबत्ती को धीरे-धीरे जलते हुई देखा जा सकता है. मोदी ने अपने हाथों में जप माला लेकर मंडपम का चक्कर भी लगाया. प्रधानमंत्री ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 30 मई की शाम को ध्यान लगाना शुरू किया और वह एक जून की शाम तक इस मुद्रा में रहेंगे.
लोकसभा चुनाव प्रचार का शोर थमते ही पीएम मोदी गुरुवार की शाम कन्याकुमारी पहुंचे
लोकसभा चुनाव प्रचार का शोर थमते ही पीएम मोदी गुरुवार की शाम कन्याकुमारी पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले भगवती देवी अम्मन मंदिर में दर्शन-पूजन किया. पूजा के दौरान मोदी ने सफेद मुंडु (दक्षिण भारत में लुंगी की तरह पहना जाने वाला परिधान) पहना था. पुजारियों ने उन्हें विशेष आरती कराई और प्रसाद, शॉल और देवी भगवती अम्मन की फ्रेम में मढ़ी हुई तस्वीर प्रदान की.
What's Your Reaction?