शिमला में मस्जिद को लेकर बवाल, हिंदू संगठनों ने सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया
Simla : हिमाचल प्रदेश के शिमला के सुन्नी कस्बे में संजौली मस्जिद विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. इसको लेकर कुल्लू में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ”हनुमान चालीसा” का पाठ किया. प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद के अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ नाराजगी जताई. शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराते हुए […] The post शिमला में मस्जिद को लेकर बवाल, हिंदू संगठनों ने सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया appeared first on lagatar.in.
Simla : हिमाचल प्रदेश के शिमला के सुन्नी कस्बे में संजौली मस्जिद विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. इसको लेकर कुल्लू में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ”हनुमान चालीसा” का पाठ किया. प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद के अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ नाराजगी जताई. शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराते हुए लोगों ने प्रशासन से मुद्दों को हल करने की मांग की. कुल्लू के अखाड़ा बाजार में लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर कहा कि मस्जिद का निर्माण अवैध रूप से किया गया है और यह क्षेत्र में अतिक्रमण का हिस्सा है.
#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh: People in the Sunni town of Shimla hold a protest over the Sanjauli mosque pic.twitter.com/8AihGDKUie
— ANI (@ANI) September 14, 2024
#WATCH | Kullu, Himachal Pradesh: People protest over Shimla’s Sanjauli mosque row pic.twitter.com/pz0bDN0yZx
— ANI (@ANI) September 14, 2024
विरोध करने वाले लोगों ने प्रशासन से अवैध निर्माण को तुरंत हटाने की मांग की
विरोध करने वाले लोगों ने प्रशासन से इस अवैध निर्माण को तुरंत हटाने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि धार्मिक स्थलों के निर्माण में कानूनी प्रक्रिया का पालन होना चाहिए. बिना अनुमति के निर्माण से व्यवस्था पर असर पड़ता है. प्रशासन ने विरोध प्रदर्शनों को संज्ञान में लेते हुए स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
The post शिमला में मस्जिद को लेकर बवाल, हिंदू संगठनों ने सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?