वोट बैंक की खातिर मुसलमानों को डराना, हिंदुओं को आपस में लड़ाना कांग्रेस की नीति : पीएम मोदी  

मोदी ने  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें  10 मेडिकल कॉलेज, नागपुर एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण, शिरडी एयरपोर्ट के लिए टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी शामिल है, NewDelhi/Mumbai  :  कांग्रेस मुसलमानों के मन में भय का माहौल पैदा कर रही है. वह वोट बैंक की […] The post वोट बैंक की खातिर मुसलमानों को डराना, हिंदुओं को आपस में लड़ाना कांग्रेस की नीति : पीएम मोदी   appeared first on lagatar.in.

Oct 10, 2024 - 05:30
 0  2
वोट बैंक की खातिर मुसलमानों को डराना, हिंदुओं को आपस में लड़ाना कांग्रेस की नीति : पीएम मोदी  

मोदी ने  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें  10 मेडिकल कॉलेज, नागपुर एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण, शिरडी एयरपोर्ट के लिए टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी शामिल है,

NewDelhi/Mumbai  :  कांग्रेस मुसलमानों के मन में भय का माहौल पैदा कर रही है. वह वोट बैंक की खातिर देश का सांप्रदायिकरण कर रही है लोगों में डर पैदा कर रही है. कांग्रेस का फार्मूला साफ है, मुसलमानों को डराते रहो, उन्हें भय दिखा कर वोट बैंक में कन्वर्ट करो और अपने वोट बैंक को मजबूत करो. पीएम मोदी आज  बुधवार को यह कहते हुए कांग्रेस पर हमलावर हुए. श्री मोदी ने आज  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें  10 मेडिकल कॉलेज, नागपुर एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण, शिरडी एयरपोर्ट के लिए टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी शामिल है,

कांग्रेस हिंदू समाज में आग लगाये रखना चाहती है

विकास परियोजनाओं की चर्चा के साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखा. आरोप लगाया कि कांग्रेस की नीति  हिंदुओं की एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने की रही है. वह जानती है हिंदू जितना बंटेगा, उतना ही उसका फायदा होगा. कहा कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर हिंदू समाज में आग लगाये रखना चाहती है, ताकि उस पर राजनीतिक रोटियां सेंकी जा सके. भारत में जहां भी चुनाव होते हैं, वहां कांग्रेस इसी फॉर्मूले का इस्तेमाल करती है. पीएम ने हरियाणा की चर्चा करते हुए कहा कि वहां  दलित वर्ग और ओबीसी समाज भाजपा  के विकास कार्यों को देखकर उसके साथ है. कहा कि कांग्रेस ने किसानों को भड़काने की कोशिश की, लेकिन किसान जानते हैं कि उन्हें फसलों पर MSP किसने(भाजपा) दी. किसान भाजपा की किसान कल्याण योजनाओं से बेहद खुश हैं.

कांग्रेस देश को बांटने के लिए नये-नये नरैटिव गढ़  रही है

पीएम ने कहा कि कांग्रेस देश को बांटने के लिए नये-नये नरैटिव गढ़ रही  रही है. वह पूरी तरह से सांप्रदायिक और जातिवाद का चुनाव लड़ती है. कांग्रेस, हमेशा बांटो और राज करो के फॉर्मूले पर चली है.   कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम, अर्बन नक्सल का पूरा गिरोह जनता को गुमराह करने में जुटा था. लेकिन कांग्रेस की सारी साजिशें ध्वस्त हो गयी. कांग्रेस ने युवाओं को टारगेट कर भड़काने की भरपूर कोशिश की. लेकिन हरियाणा के नौजवान बहन-बेटियों ने अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा पर भरोसा  किया.

The post वोट बैंक की खातिर मुसलमानों को डराना, हिंदुओं को आपस में लड़ाना कांग्रेस की नीति : पीएम मोदी   appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow