बाबूलाल ने सीएम हेमंत से पूछे 5 सवाल, कहा -भ्रष्ट अधिकारियों को क्यों बचा रही राज्य सरकार

Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड में ज़मीन घोटाले से जुड़े वकील सुजीत कुमार, ज़मीन कारोबारी संजीव पांडेय और कुछ अंचल अधिकारियों के संदर्भ में सवाल पूछा हैं: पहला सवालः क्या यह सच है कि सुजीत कुमार को पिछले सात दिनों से बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के रांची पुलिस […] The post बाबूलाल ने सीएम हेमंत से पूछे 5 सवाल, कहा -भ्रष्ट अधिकारियों को क्यों बचा रही राज्य सरकार appeared first on lagatar.in.

Oct 15, 2024 - 05:30
 0  1
बाबूलाल ने सीएम हेमंत  से पूछे 5 सवाल, कहा -भ्रष्ट अधिकारियों को क्यों बचा रही राज्य सरकार

Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड में ज़मीन घोटाले से जुड़े वकील सुजीत कुमार, ज़मीन कारोबारी संजीव पांडेय और कुछ अंचल अधिकारियों के संदर्भ में सवाल पूछा हैं:

पहला सवालः क्या यह सच है कि सुजीत कुमार को पिछले सात दिनों से बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के रांची पुलिस ने हिरासत में रखा है और मामले को दबाने की कोशिश हो रही है? अगर यह सच नहीं है, तो जब मैंने कुछ दिन पहले यह सवाल उठाया था तो रांची पुलिस की ओर से कोई खंडन क्यों नहीं आया?
दूसरा सवाल : अब तक की जानकारी के अनुसार, यह सामने आया है कि अंचल अधिकारियों ने करोड़ों रुपये इस दलाल वकील को दिए हैं. तो सवाल उठता है कि अंचल अधिकारियों के पास इतनी बड़ी राशि आई कहां से? क्या यह मेरे द्वारा उठाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं करता कि झारखंड में ख़ासकर राजधानी रॉंची में अरबों रुपये का ज़मीन घोटाला हुआ है?

तीसरा सवालः अगर अंचल अधिकारियों ने केस मैनेज करने के नाम पर करोड़ों रुपये एक दलाल को दिए, तो आपकी सरकार ने अब तक किसी अंचल अधिकारी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया?
चौथा सवालः क्या वजह है कि रांची पुलिस द्वारा सात दिनों तक मामले को गोल-गोल घुमाने के बाद अब इसे सीआईडी या एसीबी को सौंपने की तैयारी हो रही है ताकि मामले को आराम से लबें समय तक लटकाया-भटकाया जा सके? क्या यह सही नहीं है कि इस पूरे मामले को एक नया मोड़ देकर दोषी बेईमान अफ़सरों को बचा लेने की साजिश रची जा रही है?

पांचवां सवालः आप मुख्यमंत्री हैं, गृह मंत्रालय आपके पास है. इतने बड़े घोटाले के मामले में आपकी खामोशी को कैसे समझा जाए?

इसे भी पढ़ें – हेमंत खुद से गाड़ी चलाकर झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक में पहुंचे

The post बाबूलाल ने सीएम हेमंत से पूछे 5 सवाल, कहा -भ्रष्ट अधिकारियों को क्यों बचा रही राज्य सरकार appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow