बोकोरो की 3 खबरें : कल्याणकारी योजनाओं को समय पर पूरा कराएं अधिकारी- डीसी

विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश Bokaro : बोकारो की डीसी विजया जाधव ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में विभिन्न विभागों योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट का आवलोकन कर जन कल्याणकारी योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में  ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कल्याण, समाज […]

Jun 9, 2024 - 05:30
 0  4
बोकोरो की 3 खबरें : कल्याणकारी योजनाओं को समय पर पूरा कराएं अधिकारी- डीसी

विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

Bokaro : बोकारो की डीसी विजया जाधव ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में विभिन्न विभागों योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट का आवलोकन कर जन कल्याणकारी योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में  ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कल्याण, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता, पेयजल एवं स्वच्छता, खान, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, परिवहन, श्रम नियोजन, कौशल विकास, स्कूली शिक्षा सहित अन्य विभागों की योजनाओं की कार्यप्रगति की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत भवनों में पंचायत स्तर के सभी कर्मचारियों के बैठने की जगह देने और उनके कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया. कल्याणकारी योजनाओं प्राथमिकता के आधार पर धरातल पर उताने की बात कही.

सभी बीडीओ को एक हफ्ते के अंदर योजनाओं को स्वीकृति देने का निर्देश दिया. साथ ही सभी आंगनबाड़ी, स्कूल, अस्पताल, पंचायत भवन आदि में पानी, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने को कहा. अबुआ आवास के लाभुकों का शत प्रतिशत मास्टर रॉल निर्गत करने एवं सभी पंचायत सचिव को स्वीकृत लाभुकों शत-प्रतिशत आवास कार्य शुरू कराने और उनका पीलिंथ स्तर तक कार्य पूर्ण कराते हुए जियो टैग करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सभी बीडीओ, डीईओ, जगरनाथ लोहरा, डीएसई, जिला कल्याण पदाधिकारी नीली सरोज कुजूर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलोनी खालको सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

टीचर ट्रेनिंग कॉलेज पर विद्यार्थियों से सीएलसी के एवज में 3 हजार रुपए अधिक वसूलने का आरोप

Bokaro : जिले के अल हबीबा टीचर ट्रेनिग कॉलेज पर विद्यार्थियों से सीएलसी व मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र देने के एवज में तीन हजार वसूलने का आरोप लगा है. यह आरोप कॉलेज की डीएलएड की छात्रा  पूजा रानी वीर ने लगाया है. 2019-21 सेशन की छात्रा पूजा रानी वीर ने बताया कि कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट और मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र के एवज में कॉलेज के स्टाफ द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है.   पिछले दिन वह स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, माइग्रेशन आदि लेने के लिए कॉलेज गई, तो अकाउंटेंट द्वारा दो हजार रुपए की बजाय 5 हजार रुपए की मांग की गई. अतिरिक्त पैसे नहीं देने पर सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर कॉलेज के प्रबंधक ने कहा कि छात्रा द्वारा लगाया आरोप बेबुनियाद है.

लोक अदालत में 3940 मामलों का निष्पादन

Kathara : तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में 3940 मामलों का निष्पादन किया गया और सुलह के आधार पर कुल करीब 46 लाख रुपए की राशि वसूल की गई. इनमें बिजली बिल, एनआई एक्ट (चेक बाउंस) सहित अन्य मामले शामिल हैं. तीन बेंच का गठन कर मामलों का निष्पादन किया गया. प्रथम बेंच पर जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी दूसरी बेंच पर एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल व तीसरी बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायायिक दंडाधिकारी शिवराज मिश्रा ने सुनवाई की. यह जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने दी.

यह भी पढ़ें : धनबाद : बलियापुर के जैप जवान गंगाधर महतो का निधन, बीमार थे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow