हजारीबाग: हथियार दिखा जेवर लूटने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

Chauparan (Hazaribagh): सदर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी स्थित गीतांजलि ज्वेलर्स में हथियार दिखाकर जेवर लूटने वाले पांच आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही लूटे गए जेवर भी बरामद कर लिए हैं. पकड़े गए आरोपियों में डेविड मिंज, अविनाश कुमार, विद्या कुमार, पंकज कुमार, विक्रम कुमार शामिल हैं. इनमें चार आरोपी कटकमदाग […]

Jun 9, 2024 - 05:30
 0  6
हजारीबाग: हथियार दिखा जेवर लूटने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
अपराधी

Chauparan (Hazaribagh)सदर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी स्थित गीतांजलि ज्वेलर्स में हथियार दिखाकर जेवर लूटने वाले पांच आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही लूटे गए जेवर भी बरामद कर लिए हैं. पकड़े गए आरोपियों में डेविड मिंज, अविनाश कुमार, विद्या कुमार, पंकज कुमार, विक्रम कुमार शामिल हैं. इनमें चार आरोपी कटकमदाग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि मास्टरमाइंड डेविड मिंज चतरा जिले के टंडवा का निवासी है. इस संबंध में शनिवार को पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 16 मार्च की रात 9:00 बजे गीतांजलि ज्वेलर्स में लूट की घटना का उद्भेदन करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवाशीष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई. अनुसंधान में टेक्निकल सेल के सहयोग से इस कांड में सम्मिलित सभी पांच अपराधियों को आर्टिफिशियल जेवर तथा घटना में प्रयुक्त दो ऑटोमेटिक पिस्टल गोली के साथ तथा घटना में उपयोग में लाई गई दो चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों मोटरसाइकिल बड़कागांव से फरवरी महीने में चोरी हुई थी.

 

डेविड मिंज टंडवा का रहने वाला है

उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान यह भी बताया कि यह लूटपाट का बड़ा गिरोह था और सभी आरोपी पेशेवर अपराधी थे. इसमें डेविड मिंज टंडवा का रहने वाला है और इसके पास गोल्डन पालिश किए हुए आर्टिफिशियल ज्वेलरी, सीता हार, दो कंगन, गले का पतला चेन और बिना नंबर की बाइक एवं लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है. वहीं अविनाश कुमार के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, दो गोली, एक चैंबर, दो पॉलिश किए हुए आर्टिफिशियल जेवर, सीता हार, दुकान के जेवर, कंगन एवं तीन निजी मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जबकि विद्या कुमार पूर्व बिटिया के पास से आर्टिफिशियल गोल्डन ज्वेलरी, सीता हार, चार कंगन एक चैन, एक चक्र गोली और पंकज कुमार के पास से आर्टिफिशियल ज्वेलरी एवं एक मोबाइल फोन और बाइक की चाबी बरामद की है, जबकि विक्रम कुमार के पास से अपराध में शामिल बाइक, एक देसी पिस्तौल, दो गोली मैगजीन सहित पुलिस ने बरामद किया है. चार आरोपियों पर पूर्व से भी मामला दर्ज है.

इसे भी पढ़ें – सेल की किरीबुरु खदान को कलिंग पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow