बिहार : एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज की

 Patna : पटना के एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व विधायक अनंत सिंह (मोकामा फायरिंग केस) की जमानत याचिका खारिज कर दी है. इससे पूर्व कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. खबर है कि कोर्ट ने बाहुबली कहे जाने वाले अनंत सिंह की जमानत याचिका दो मामलों में खारिज की […]

Feb 6, 2025 - 17:30
 0  1
बिहार : एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज की

 Patna : पटना के एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व विधायक अनंत सिंह (मोकामा फायरिंग केस) की जमानत याचिका खारिज कर दी है. इससे पूर्व कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. खबर है कि कोर्ट ने बाहुबली कहे जाने वाले अनंत सिंह की जमानत याचिका दो मामलों में खारिज की है. जमानत याचिका खारिज होने के बाद अनंत समर्थको में मायूसी छा गयी है. अनंत सिंह के समर्थकों के अनुसार वे ऊपरी अदालत में नियमित जमानत के लिए याचिका दाखिल करेंगे. अनंत सिंह फिलहाल जेल में रहेंगे.

गोलीबारी के बाद अनंत सिंह ने आत्मसमर्पण कर दिया था

जान लें कि पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच मोकामा के नौरंगा, पंचमहला थाना क्षेत्र में 22 जनवरी को हुई गोलीबारी के बाद अनंत सिंह ने आत्मसमर्पण कर दिया था. उन्हें बेऊर जेल भेजा गया. अनंत सिंह 24 जनवरी से जेल में हैं. सोनू भी इस मामले में जेल में है. उसका भाई मोनू फरार है. जानकारी के अनुसार मामला एक घर का ताला खुलवाने को लेकर था. इस घटना में लगभग 60-70 राउंड फायरिंग हुई थी. अनंत सिंह बाल बाल बच गये. उनके एक समर्थक को गोली लगी थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow