बुढ़मू में मतदाताओं ने कहा – करेंगे वोट बहिष्कार, स्वीप ने किया जागरूक
Ranchi: रांची जिला के बुढ़मू प्रखंड के बूथ संख्या 81,82,78 के मतदाताओं ने स्थानीय मुद्दों को लेकर वोट बहिष्कार करने की बात कही. इसकी जानकारी जब रांची स्वीप कोषांग को मिली. सोमवार की रात आज स्वीप के तहत महुआटोली बुढ़मू में रात्रि चौपाल का आयोजन करके मतदाताओं को जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में 450 […] The post बुढ़मू में मतदाताओं ने कहा – करेंगे वोट बहिष्कार, स्वीप ने किया जागरूक appeared first on lagatar.in.
Ranchi: रांची जिला के बुढ़मू प्रखंड के बूथ संख्या 81,82,78 के मतदाताओं ने स्थानीय मुद्दों को लेकर वोट बहिष्कार करने की बात कही. इसकी जानकारी जब रांची स्वीप कोषांग को मिली. सोमवार की रात आज स्वीप के तहत महुआटोली बुढ़मू में रात्रि चौपाल का आयोजन करके मतदाताओं को जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में 450 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया. जिसमें महुआ टोली, मनमक्का, चकमे, जमगाई, पिरागुटु के ग्रामीण शामिल थे. स्वीप के द्वारा जागरूक करने पर लोगों ने वोट देने की बात कही.
इसे भी पढ़ें – झरिया में अमित शाह की हुंकार- सरकार बनी तो कोयला तस्करी व व्यापारियों से रंगदारी खत्म करेंगे
The post बुढ़मू में मतदाताओं ने कहा – करेंगे वोट बहिष्कार, स्वीप ने किया जागरूक appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?