बोकारो: अवैध अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार

Bokaro: पुलिस ने बरमसिया ओपी अंतर्गत एक अवैध अंग्रेजी शराब के मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन कर दो लोगों को गिरफ्तार किया. एसपी पूज्य प्रकाश को सूचना मिली कि बरमसिया के गोपीनाथपुर के गोसाईडीह स्थित शम्भु कुमार मांझी के घर में अवैध अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री संचालित की जा रही है. इस पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, […] The post बोकारो: अवैध अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.

Aug 23, 2024 - 17:30
 0  3
बोकारो: अवैध अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार

Bokaro: पुलिस ने बरमसिया ओपी अंतर्गत एक अवैध अंग्रेजी शराब के मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन कर दो लोगों को गिरफ्तार किया. एसपी पूज्य प्रकाश को सूचना मिली कि बरमसिया के गोपीनाथपुर के गोसाईडीह स्थित शम्भु कुमार मांझी के घर में अवैध अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री संचालित की जा रही है. इस पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चास के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके द्वारा उक्त स्थान पर छापमारी किया गया. छापामारी के क्रम में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इसमें अंग्रेजी शराब की खाली बोतल, शराब बनाने की मशीन एवं अन्य समान बरामद किया गया. इसे लेकर चन्दनकियारी थाने में केस दर्ज किया गया. साथ ही दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

गिरप्तार लोगों के नाम शम्भु कुमार मांझी और सहदेव मांझी हैं. इस कार्रवाई में कई कंपनियों के शराब से भरी 882 बोतल, 2210 खाली बोतल, शराब बनाने की एक मशीन, कई शराब कंपनियों के 5,000 पीस लेवल, बोतलों के ढक्कन, 50 लीटर स्प्रीट, दो ड्रम समेत कई सामान बरामद किये गए. वहीं छापामारी दल में प्रवीण कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चास, मो खुर्शीद आलम, पुलिस निरीक्षक चास थाना, कौशलेन्द्र कुमार ओपी प्रभारी बरमसिया ओपी, पुअनि राहूल सिंह, रंजीत कुमार चौधरी, शिवशंकर प्रसाद, रविन्द्र मांझी, परवेज असरफ, ब्बलू बाउरी एवं अन्य सदस्य शामिल थे.

इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी युद्धग्रस्त देश यूक्रेन पहुंचे, राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिले

The post बोकारो: अवैध अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow