बोकारो : जारंगडीह खदान से मशीनों को हटाने का मजदूरों ने किया विरोध
Kathara (Bokaro) : सीसीएल कथारा क्षेत्र की जारंगडीह खुली खदान में मजदूरों ने प्रबंधन के मनमाने रवैये के खिलाफ शनिवार को पहली पाली में विरोध प्रदर्शन किया. मजदूरों ने प्रबंधन की नीतियों व जारंगडीह खुली खदान के फेस से मशीनों को हटाने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यूनियन नेताओं ने कहा कि मजदूर काम करने […]


Kathara (Bokaro) : सीसीएल कथारा क्षेत्र की जारंगडीह खुली खदान में मजदूरों ने प्रबंधन के मनमाने रवैये के खिलाफ शनिवार को पहली पाली में विरोध प्रदर्शन किया. मजदूरों ने प्रबंधन की नीतियों व जारंगडीह खुली खदान के फेस से मशीनों को हटाने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यूनियन नेताओं ने कहा कि मजदूर काम करने में सक्षम हैं, सीसीएल प्रबंधन नई मशीने मंगाकर पूरी काम ले. लेकिन इसके ठीक उलट फेस से मशीनें हटाने की साजिश रची जा रही है. प्रबंधन की मंशा सफल नहीं होने देंगे. डिपार्टमेंटल कार्य को प्रमुखता न देकर आउटसोर्सिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. प्रदर्शन में निजाम अंसारी, अजय रविदास, जितेन्द्र पासवान, मुकेश महली, नेमचंद मंडल आदि ने विचार रखे. मौके पर मो. नसीम, बंसत ओझा, तुलसी बाबू, विनोद बाउरी, केदार नायक, ताहिर अंसारी आदि मौजूद थे.
What's Your Reaction?






