Jamshedpur : पर्व-त्योहार में अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं – डीसी
Jamshedpur (Sunil Pandey) : बकरीद पर्व को लेकर शनिवार को केंद्रीय शांति समिति की बैठक रवींद्र भवन सभागार में हुई. जिसमें मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त समेत सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के अलावे शांति समिति के थानावार सदस्य मौजूद रहे. बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उपायुक्त अनन्य मित्तल ने […]
Jamshedpur (Sunil Pandey) : बकरीद पर्व को लेकर शनिवार को केंद्रीय शांति समिति की बैठक रवींद्र भवन सभागार में हुई. जिसमें मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त समेत सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के अलावे शांति समिति के थानावार सदस्य मौजूद रहे. बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि कोई भी पर्व भाईचारे का संदेश देता है. लेकिन कुछ शरारती एवं असमाजिक तत्व पर्व में अशांति उत्पन्न करने का प्रयास करते हैं. आज के सोशल मीडिया के दौर में अशांति पैदा करने वाले कंटेंट डालकर वे अपने मंसूबे में कामयाब होना चाहते हैं. लेकिन ऐसे तत्वों की अवांछनीय हरकतों की जानकारी वरीय अधिकारियों के संज्ञान में देने की जरूरत है, जिससे समय रहते ऐसे तत्वों पर कार्रवाई की जा सके. भीषण गर्मी का जिक्र करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कहीं-कहीं पानी की किल्लत की जानकारी मिली है. इसके लिए संबंधित निकाय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी को टैंकर से जलापूर्ति कराने का निर्देश दिया गया है. इसी तरह सभी जगह साफ-सफाई समय से पहले पूरी करने का निर्देश दिया. बैठक में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों से उन्होंने अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल पर मौजूद रहने तथा हर गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : बकरीद को लेकर जमकर हुई खस्सी की खरीदारी
अवैध बूचड़खानों पर होगी कार्रवाई : एसएसपी
वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि हम सभी पर्व को लेकर एहतियात बरतते हैं. खासकर पर्व के दिन तत्पर रहते हैं. लेकिन पर्व के बाद भी असामाजिक तत्व अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए सक्रिय रहते हैं. ऐसे में सभी थानेदारों को पर्व के बाद भी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रखने की जरूरत है. इस पर्व में प्रतिबंधित जानवरों की ट्रांसपोर्टिंग ज्यादा होती है. ऐसे में इस पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है. झारखंड में प्रतिबंधित जानवरों की कटाई पर रोक है. कानून प्रभावी है, इसलिए अवैध बूचड़खाने पर रोक लगाएं. उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि इस तरह की गतिविधि अगर कहीं दिखती है तो वे इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दें. असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के संदर्भ में उन्होंने कहा कि हालिया चुनाव को लेकर कई लोगों पर सीआरपीसी की धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है. बकरीद को लेकर भी कार्रवाई जारी रहेगी. ग्रामीण एसपी ने कहा कि प्रतिबंधित मांस की बिक्री नहीं हो यह थाना प्रभारी सुनिश्चित करेंगे. पर्व के दिन मंदिर-मस्जिद एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर गश्त बढ़ाएंगे. बैठक को एसडीओ (धालभूम) पारूल सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया. दूसरी ओर बैठक में मौजूद केंद्रीय शांति समिति की सदस्य कल्याणी शरण, प्रमोद तिवारी, शेख बदरूद्दीन, महेंद्र पांडेय, ललन यादव, रियाजुद्दीन खान, आमिर सोहैल समेत अन्य सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की कुछ समस्याओं की ओर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया.
What's Your Reaction?