बदलते समय में जरूरी है कि तकनीकी रूप से दक्ष हो: मुख्यमंत्री

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविकाओं, महिला पर्यवेक्षिकाओं और हेल्पडेस्क कर्मियों के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया. उन्होंने कहा कि आज हमने अपना वादा पूरा किया है. आप सभी को स्मार्टफोन मिलेगा, जिससे आप अपने काम […]

Mar 26, 2025 - 17:30
 0  1
बदलते समय में जरूरी है कि तकनीकी रूप से दक्ष हो: मुख्यमंत्री

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविकाओं, महिला पर्यवेक्षिकाओं और हेल्पडेस्क कर्मियों के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया. उन्होंने कहा कि आज हमने अपना वादा पूरा किया है. आप सभी को स्मार्टफोन मिलेगा, जिससे आप अपने काम को और अधिक प्रभावी ढंग से कर पाएंगी.

 

स्मार्टफोन से होगी रियल-टाइम मॉनिटरिंग

 

 

इस कार्यक्रम में रांची और खूंटी जिले की लगभग 150 आंगनबाड़ी सेविकाएं, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शामिल हुए. स्मार्टफोन के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविकाएं पोषण ट्रैकर एप और समर एप का उपयोग कर सकेंगी, जिससे उन्हें गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और 0-6 वर्ष तक के बच्चों की पोषण स्थिति की निगरानी करने में मदद मिलेगी.

महिला पर्यवेक्षिकाओं को भी मिलेगा लाभ

 

 

महिला पर्यवेक्षिकाएं भी स्मार्टफोन के माध्यम से इन एप्स का उपयोग कर अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेवाओं की निगरानी कर सकेंगी. इससे उनकी कार्यप्रणाली और भी अधिक प्रभावी होगी. यह पहल झारखंड राज्य पोषण मिशन, समाज कल्याण निदेशालय, जेएसएलपीएस और यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से की जा रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow