पलामू: जलापूर्ति योजना की धीमी प्रगति पर नगर आयुक्त ने जताई नाराजगी

Medininagar: उपायुक्त-सह-जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष शशि रंजन के निर्देश पर बुधवार को समाहरणालय में नगर आयुक्त जावेद हुसैन की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत संचालित योजना यथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन के कार्य की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त […]

Mar 26, 2025 - 17:30
 0  2
पलामू: जलापूर्ति योजना की धीमी प्रगति पर नगर आयुक्त ने जताई नाराजगी

Medininagar: उपायुक्त-सह-जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष शशि रंजन के निर्देश पर बुधवार को समाहरणालय में नगर आयुक्त जावेद हुसैन की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत संचालित योजना यथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन के कार्य की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद तथा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता-सह- जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य सचिव कामेश्वर गुप्ता आदि उपस्थित थे.

नगर आयुक्त ने समीक्षा के दौरान सभी योजनाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली. साथ ही योजनाओं को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कार्य में शिथिलता बरतने वाले एजेंसियों के खिलाफ आर्थिक दंड लगाते हुए ब्लैक लिस्ट करने संबंधी कार्रवाई की चेतावनी दी. नगर आयुक्त ने निमिया ग्रामीण जलापूर्ति योजना, मझिगांवा ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं तोलरा बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने संबंधित कार्यकारी एजेंसी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का निदेश दिया.

उन्होंने कहा कि गर्मी के मद्देनजर जलापूर्ति योजनाओं के कार्य प्रगति में तेजी लाते हुए पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को जलापूर्ति की जा सके. उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में पेयजल संकट गहराता है. योजनाएं पूर्ण नहीं होने से क्षेत्र में पेयजलापूर्ति में समस्या आएगी. टैंकर से जलापूर्ति करनी होगी। ऐसे में नगर निगम एवं स्थानीय प्रशासन को अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा. ससमय योजनाओं को पूर्ण होने से अतिरिक्त वित्तीय भार से बचा जा सकता है. ऐसे में कार्य में प्रगति लाकर शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें.

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत चल रहे ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत ओडीएफ प्लस आदर्श पंचायत के रूप में पंचायतों को मॉडल पंचायत बनाने का निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध कार्य में प्रगति लाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने शत प्रतिशत गांवों को फाइव स्टार श्रेणी में ओडीएफ प्लस घोषित किये जाने का लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करने के लिए ठोस पहल करने का निदेश दिया. साथ ही प्रखंड स्तरीय प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई एवं गोबर गैस प्लॉट का निर्माण कार्य कराने का निदेश कार्यपालक अभियंता को दिया. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कर्मी एवं जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य करा रही एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – लोकसभा : राहुल गांधी ने कहा, मुझे बोलने नहीं दिया जाता… केवल सरकार की बात सुनी जाती है…

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow