बोकारो : जैविक उद्यान में टॉय ट्रेन का परिचालन फिर शुरू

Bokaro : बोकारो के जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान में टॉय ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू हो गया है. जैविक उद्यान में टॉय ट्रेन खासकर स्कूली बच्चों के लिए हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है. टॉय ट्रेन में कुछ तकनीकी खराबी व कोविड महामारी के समय इसका परिचालन बंद था. टॉय ट्रेन का जीर्णोद्धार […]

Jan 1, 2025 - 05:30
 0  1
बोकारो : जैविक उद्यान में टॉय ट्रेन का परिचालन फिर शुरू

Bokaro : बोकारो के जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान में टॉय ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू हो गया है. जैविक उद्यान में टॉय ट्रेन खासकर स्कूली बच्चों के लिए हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है. टॉय ट्रेन में कुछ तकनीकी खराबी व कोविड महामारी के समय इसका परिचालन बंद था. टॉय ट्रेन का जीर्णोद्धार बोकारो स्टील प्लांट के आंतरिक संसाधनों से किया गया. बीएसएल के निदेशक प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने साल के अंतिम दिन मंगलवार को इसका पुनः परिचालन शुरू किया.

इस मौके पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक प्रभारी (मानव संसाधन) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अनीश सेनगुप्ता, सीजीएम (नगर सेवा) कुंदन कुमार, सीजीएम (यातायात)  मनोज कुमार हयांकी, सीजीएम (यांत्रिकी) श्रीप्रकाश कुमार, जीएम (नगर सेवा) ए के अविनाश समेत नगर प्रशासन के वरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : बोकारो : कसमार में मनरेगा योजनाओं की हुई जनसुनवाई, कई मामलों में लगाया जुर्माना

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow