बोकारो : परिवार की एकता शक्ति की परिचायक

केबी कॉलेज बेरमो में परिवार के महत्व पर विचार गोष्ठी Bokaro : केबी कॉलेज बेरमो में विश्व परिवार दिवस पर बुधवार को विचार गोष्ठी हुई. यह आयोजन मनोविज्ञान, समाजशास्त्र विभाग व आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि विश्व परिवार दिवस का उद्देश्य परिवार […]

May 15, 2024 - 17:30
 0  6
बोकारो : परिवार की एकता शक्ति की परिचायक

केबी कॉलेज बेरमो में परिवार के महत्व पर विचार गोष्ठी

Bokaro : केबी कॉलेज बेरमो में विश्व परिवार दिवस पर बुधवार को विचार गोष्ठी हुई. यह आयोजन मनोविज्ञान, समाजशास्त्र विभाग व आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि विश्व परिवार दिवस का उद्देश्य परिवार के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना व पारिवारिक रिश्तों को मजबूत बनाना है. प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. गोपाल प्रजापति व मनोविज्ञान विभाग डॉ. प्रभाकर कुमार ने कहा कि परिवार हमारी प्राथमिक पाठशाला है. परिवार से बड़ा कोई धन नहीं. परिवार समाज की इकाई है और समाज राष्ट्र की. यानी राष्ट्र एक परिवार है. परिवार की एकता शक्ति की परिचायक है. गोष्ठी में समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. साजन भारती, डॉ. वासुदेव प्रजापति, डॉ. व्यास कुमार व प्रधान लिपिक रवींद्र कुमार दास ने भी विचार व्यक्त किए. एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पोस्टर बनाकर परिवार दिवस का संदेश दिया. मौके पर डॉ. मधुरा केरकेट्टा, प्रो अमीत कुमार रवि, प्रो. पीपी कुशवाहा, प्रो. संजय कुमार दास, मो. साजिद, रवि कुमार यादविंदु, दीपक कुमार राय, शिवचन्द्र झा, बालेश्वर यादव समेत सभी विभागों के छात्र-छात्राए उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : धनबाद : लघु कथा व निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई शब्दों की बाजीगरी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow