भाजपा ने कांग्रेस से मांगा जवाब, आलमगीर आलम के मामले में सीएम चुप क्यों, बर्खास्त करें : अरुण उरांव
Ranchi : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अरुण उरांव ने बुधवार को हरमू रोड स्थित मीडिया सेंटर में मीडिया से बातचीत की. आरोप लगाया कि इंडी एलाइंस ने कोड वर्ड के माध्यम से झारखंड को बेच दिया. मंत्री के करीबी के यहां से 37 करोड रुपए बरामद किये गये हैं. कांग्रेस और जेएमएम के लिए […]
Ranchi : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अरुण उरांव ने बुधवार को हरमू रोड स्थित मीडिया सेंटर में मीडिया से बातचीत की. आरोप लगाया कि इंडी एलाइंस ने कोड वर्ड के माध्यम से झारखंड को बेच दिया. मंत्री के करीबी के यहां से 37 करोड रुपए बरामद किये गये हैं. कांग्रेस और जेएमएम के लिए कोड वर्ड के माध्यम से भ्रष्टाचार करना नया नहीं है. भ्रष्टाचार के लिए हमेशा इसका उपयोग करते रहे है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के घर से जो फाइल मिली थी, उसमें भी कोड वर्ड का जिक्र था. मंत्री के पीए ने भी मेंशन किया है कि किस काम के लिए किसे कितना कमीशन दिया गया. पूछा कि मंत्री को कितना कमीशन दिया गया है.
ईडी ने टेंडर में कमीशन लेने की विस्तृत जानकारी कोर्ट को दी
अरुण उरांव ने कहा कि ईडी ने टेंडर में कमीशन लेने की विस्तृत जानकारी कोर्ट को दी है. चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने उनसे पूछताछ की. पूछताछ में वीरेंद्र राम ने मंत्री को 3 करोड़ रुपए कमीशन देने की बात स्वीकारी है. इसके बाद ही ईडी ने कार्रवाई की. मंत्री के पीए के नौकर के घर से नोटों का पहाड़ बरामद किया गया. भ्रष्टाचार का मामला उजागर होने और नोट बरामद होने के बाद भी आलमगीर आलम में शर्म और नैतिकता नहीं बची है. पद से इस्तीफा नहीं दे रहे. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को इसका संज्ञान लेकर उन्हें मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए.
विधानसभा चुनाव में भी जनता करारा जवाब देगी
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जनता इन लोगों की कारस्तानी देख रही है. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी जनता उन्हें करारा जवाब देगी. भ्रष्ट नेता, मंत्री और सरकार को उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने कहा कि इंडी एलाइंस की कारगुजारियों को देखते हुए उन्हें नया नाम हिज मास्टर करप्ट एलाइंस देना उचित होगा. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि न्यायालय से भी हेमंत सोरेन को बेल नहीं मिल रही है, इससे स्पष्ट होता है कि उन पर भ्रष्टाचार के कितने गंभीर आरोप हैं. इंडी एलाइंस वालों को भाजपा पर आरोप लगाने से बाज आना चाहिए. जनता के पैसे को लूटकर तिजोरी भरने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. अब तक लाखों करोड़ों रुपए की रिकवरी ईडी और सीबीआई ने की है. जनता के पैसों को लूटने वालों से पाई पाई की वसूली होगी. भ्रष्ट लोगों को जेल में डाला जायेगा.
What's Your Reaction?