भारत में लापता हुए बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम की कोलकाता में हत्या, तीन गिरफ्तार
Kolkata/Dhaka : भारत में लापता हुए बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हत्या कर दी गयी है. इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को यहां ढाका में यह घोषणा की. खान ने संवाददाताओं से कहा, भारत में लापता हुए आवामी लीग […]
Kolkata/Dhaka : भारत में लापता हुए बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हत्या कर दी गयी है. इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को यहां ढाका में यह घोषणा की. खान ने संवाददाताओं से कहा, भारत में लापता हुए आवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता के एक फ्लैट में हत्या कर दी गयी. उन्होंने कहा, अभी तक हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, हत्या में शामिल सभी हत्यारे बांग्लादेशी हैं. यह एक सुनियोजित हत्या थी. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Bangladesh MP Anwarul Azim Anar killing | Akhilesh Kumar Chaturvedi, CID IG says “Anwarul Azim Anar visited here was missing since 13th May, her daughter tried to contact her but she failed. After which a missing complaint was registered here at Baranagar PS. An SIT was… pic.twitter.com/qOEsq0Kypi
— ANI (@ANI) May 22, 2024
#WATCH | Bangladesh MP Anwarul Azim Anar killing | Shaban Mahmood, Minister (Press), High Commission for Bangladesh in New Delhi, India says, “As our Home Minister has announced, so I definitely believe that this has happened…But we still don’t have any authentic information… pic.twitter.com/Vs7pclLcuD
— ANI (@ANI) May 22, 2024
सांसद की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार
द डेली स्टार की खबर के मुताबिक, मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश पुलिस ने 56 वर्षीय सांसद की हत्या के संबंध नें तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मंत्री ने शव के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हम आपको जल्द ही हत्या के मकसद की जानकारी देंगे. मंत्री के मुताबिक, भारत की पुलिस मामले में सहयोग कर रही है. तीन बार के सांसद और आवामी लीग के कालीगंज उपजिला इकाई के अध्यक्ष अनार इलाज के लिए 12 मई को भारत एक निजी दौरे पर गये थे. उत्तर कोलकाता के बरानगर थाने में 18 मई को उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गयी थी.
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सांसद की मौत पर दुख प्रकट किया है
समाचार पोर्टल वने यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश समाचार एजेंसी के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सांसद की मौत पर हैरानी और दुख प्रकट किया है. अनार जेनाइदह-4 संसदीय क्षेत्र से आवामी लीग के सांसद थे. गृहमंत्री ने कहा, जेनाइदह एक सीमावर्ती इलाका है, जहां अपराधी दल बहुत अधिक है. अनार यहां केसांसद थे. घटना उस वक्त हुई, जब वह उपचार के लिए भारत गये थे. हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, उनकी वहां हत्या कर दी गयी है.
What's Your Reaction?