ममता बनर्जी ने कहा, भाजपा के अन्याय का बदला लेगा बंगाल
Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि राज्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्याय का बदला लेगा और निश्चित रूप से बांग्ला विरोधियों का सफाया होगा. बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, गरीबों के विकास के लिए निर्धारित धन को रोककर प्रचार प्रसार पर पैसा खर्च करते […]
Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि राज्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्याय का बदला लेगा और निश्चित रूप से बांग्ला विरोधियों का सफाया होगा. बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, गरीबों के विकास के लिए निर्धारित धन को रोककर प्रचार प्रसार पर पैसा खर्च करते रहना पाप है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
It is a sin to block the funds earmarked for development of the poor but continue splurging money on spreading propaganda.
Bengal will avenge this injustice by the BJP.
The people of Jhargram, Ghatal and Medinipur have given a clear message – the Bishorjon of Bangla-Birodhis is… pic.twitter.com/zWxa4Nzy9A
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 18, 2024
बांग्ला विरोधियों का विसर्जन निश्चित है.
तृणमूल प्रमुख पिछले करीब तीन साल से मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य को 1.65 लाख करोड़ रुपये से अधिक बकाया राशि का केंद्र द्वारा कथित रूप से भुगतान नहीं करने को लेकर मुखर रही हैं.
उन्होंने कहा, बंगाल भाजपा द्वारा किये गये इस अन्याय का बदला लेगा. ममता बनर्जी ने कहा, झारग्राम, घाटाल और मेदिनीपुर के लोगों ने एक स्पष्ट संदेश दिया है कि बांग्ला विरोधियों का विसर्जन निश्चित है.
What's Your Reaction?