महाकुंभ आग की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश… कुमार विश्वास की राम कथा आज से…
आज महाकुंभ के 8वें दिन सुबह 8 बजे तक 22.79 लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा स्नान किये जाने की सूचना है. 13 जनवरी से अब तक 8.26 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु गंगा जी में डुबकी लगा चुके हैं. Prayagraj : महाकुंभ के सेक्टर-19 में गीता प्रेस के कॉटेज में रविवार शाम को लगी भीषण आग […]
आज महाकुंभ के 8वें दिन सुबह 8 बजे तक 22.79 लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा स्नान किये जाने की सूचना है. 13 जनवरी से अब तक 8.26 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु गंगा जी में डुबकी लगा चुके हैं.
Prayagraj : महाकुंभ के सेक्टर-19 में गीता प्रेस के कॉटेज में रविवार शाम को लगी भीषण आग की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया गया है. खबर है कि महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने एडीएम प्रशासन और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की टीम बनाई है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लगी और धमाके होने शुरू हो गये. आग फैलती चली गयी. कई टेंट और कुटिया जल गये. मेला अधिकारी के अनुसार टीम द्वारा रिपोर्ट सबमिट किये जाने के बाद आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के लिए अग्नि चेतावनी जारी की है, पूर्व चेतावनी के महत्व पर जोर दिया गया है.
Uttar Pradesh government issues fire advisory for Maha Kumbh, emphasises importance of early alerts
Read @ANI Story | https://t.co/PPv8SPFEMh#Mahakumbh #fireadvisory pic.twitter.com/uRrc70azW7
— ANI Digital (@ani_digital) January 20, 2025
#MahaKumbh2025 | More than 22.79 lakh devotees today and more than 8.26 crore devotees so far have taken a holy dip at Triveni Sangam in Prayagraj: Uttar Pradesh Government
— ANI (@ANI) January 20, 2025
गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलकर राख हो जाने की खबर
महाकुंभ मेले में भीषण आग से गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलकर राख हो जाने की खबर है. गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने दावा किया कि बाहर से अग्नि जैसी चीज आयी, तभी आग लगी. कहा कि हमने पश्चिम की ओर बाउंड्री लगाई थी. उस तरफ सर्कुलेटिंग एरिया घोषित किया गया था कि लोग गंगा में उधर डुबकी लगायेंगे. कहा कि प्रशासन ने पंडा लोगों या अन्य किसी को वह एरिया दे दिया. उस तरफ से आग की कोई चीज हमारे तरफ आयी. पूरा कॉटेज जल गया.
चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा ने जानकारी दी कि आग लगने के 10 मिनट के अंदर पुलिस के जवान, फायर ब्रिगेड की टीम, NDRF-SDRF के 600 से ज्यादा जवान घटना स्थल पर पहुंच गये, बताया कि एक घंटे के अंदर पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया गया. कोई कैजुअल्टी नहीं हुई.
8.26 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा जी में डुबकी लगाई
आज महाकुंभ के 8वें दिन सुबह 8 बजे तक 22.79 लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा स्नान किये जाने की सूचना है. 13 जनवरी से अब तक 8.26 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु गंगा जी में डुबकी लगा चुके हैं.जानकारी के अनुसार आज से कवि कुमार विश्वास श्रद्धालुओं को राम कथा अपने-अपने राम सुनायेंगे. कथा शाम 5 से रात 8 बजे तक गंगा पंडाल में चलेगी. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज महाकुंभ में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?