महाराष्ट्र विस का विशेष सत्र, फडणवीस, शिंदे, पवार ने विधायक पद की शपथ ली, विपक्ष का वॉकआउट, नहीं ली शपथ

आदित्य ठाकरे ने कहा,महायुति सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि अगर यह जनता का जनादेश होता तो लोग खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन इस जीत का कहीं भी लोगों ने जश्न नहीं मनाया कहा कि हमें EVM पर भरोसा नहां है. Mumbai : महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय स्पेशल सेशन आज शनिवार को […]

Dec 7, 2024 - 17:30
 0  1
महाराष्ट्र विस का विशेष सत्र, फडणवीस, शिंदे, पवार ने विधायक पद की शपथ ली, विपक्ष का वॉकआउट, नहीं ली शपथ

आदित्य ठाकरे ने कहा,महायुति सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि अगर यह जनता का जनादेश होता तो लोग खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन इस जीत का कहीं भी लोगों ने जश्न नहीं मनाया कहा कि हमें EVM पर भरोसा नहां है.

Mumbai : महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय स्पेशल सेशन आज शनिवार को शुरू हुआ. प्रोटेम स्पीकर ने सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ, दोनों डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने विधायक पद की शपथ दिलाई. अन्य विधायकों को शपथ दिलाने की कार्यवाही शुरू ही होने वाली थी कि इसी बीच विपक्ष ने सेशन का वॉकआउट कर दिया. वॉकआउट को सेकर शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, हमारा फैसला है कि हमारे विधायक आज शपथ ग्रहण नहीं करेंगे.

जनता का जनादेश होता तो लोग खुश होते और जश्न मनाते

महायुति सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि अगर यह जनता का जनादेश होता तो लोग खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन इस जीत का कहीं भी लोगों ने जश्न नहीं मनाया कहा कि हमें EVM पर भरोसा नहां है. बता दें कि आज सभी 288 विधायकों को शपथ लेनी थी.
विपक्ष के वॉकआउट के संबंध में डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, वॉकआउट करने से कुछ नहीं होने वाला है, चुनाव में लोगों ने हमें जिताया है. अभी अगर उनको कुछ शिकायत है, तो चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए. जान लेंकि कल 6 दिसंबर को विधायक कालिदास कोलंबकर विधानसभा के विशेष सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर चुने गये थे उन्हें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में शपथ दिलाई. आज उन्होंने महायुति के विधायकों को शपथ दिलाई

 9 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा 

खबर है कि 9 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा  इस पद के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार का नाम चर्चा में है. जानकारी के अनुसार विधायकों के शपथ ग्रहण और अध्यक्ष के चुनाव के बाद 9 दिसंबर को राज्यपाल का अभिभाषण होगा. महाराष्ट्र की नयी विधानसभा का शीतकालीन सत्र नागपुर में 16 से 21 दिसंबर तक चलेगा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि शीतकालीन सत्र से पहले नये मंत्रिमंडल की घोषणा कर दी जायेगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow