मांझी ने खड़गे को इतिहास की याद दिलायी, बोले-जब कांग्रेस सरकार में हो सकता है तो अब क्यों नहीं?
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रजातंत्र में पीएम मोदी के विश्वास का प्रतीक : मांझी Patna : ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इस पर पक्ष और विपक्ष अपने -अपने तर्क दे रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वन नेशन वन इलेक्शन को अव्यवहारिक करार दिया. केंद्रीय […] The post मांझी ने खड़गे को इतिहास की याद दिलायी, बोले-जब कांग्रेस सरकार में हो सकता है तो अब क्यों नहीं? appeared first on lagatar.in.
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रजातंत्र में पीएम मोदी के विश्वास का प्रतीक : मांझी
Patna : ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इस पर पक्ष और विपक्ष अपने -अपने तर्क दे रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वन नेशन वन इलेक्शन को अव्यवहारिक करार दिया. केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने खड़गे के बयान पर बोलते हुए कांग्रेस को इतिहास की याद दिलायी है. मांझी ने कहा कि जब 1952, 57, 62, 67 में उनकी (कांग्रेस) सरकार के दौरान वन नेशन वन इलेक्शन हो सकता है तो अब क्यों नहीं? वो गलत दलीलों का सहारा लेकर इस तरह का बयान दे रहे हैं. मांझी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रजातंत्र में विश्वास करते हैं. इसलिए हम लोगों ने उनसे मांग की थी कि वन नेशन, वन इलेक्शन लागू होना चाहिए. कहा कि साल भर कहीं न कहीं चुनाव की वजह से कोड ऑफ कंडक्ट लागू रहता है. चुनावों की इस निरंतरता के कारण देश हमेशा चुनावी मोड में रहता है. इससे न केवल प्रशासनिक और नीतिगत निर्णय प्रभावित होते हैं बल्कि देश के खजाने पर भारी बोझ भी पड़ता है. “वन नेशन-वन इलेक्शन”से दलित मतदाताओं को भी सुविधा होंगी. अब वोट के लूटेरों का राज नहीं चलेगा.
जो वोट और बूथ के लुटेरे होते हैं, वो चुनाव को करते हैं प्रभावित
विरोधियों की नीयत पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो वोट और बूथ के लुटेरे होते हैं, वो चुनाव को प्रभावित करते हैं. उनको मौका मिल जाता है. इससे डेमोक्रेसी प्रभावित होता है. इन सब बातों को लेकर सभी ने पीएम मोदी के सामने प्रस्ताव रखा था. जिसके बाद रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया. इस प्रस्ताव पर लाखों लोगों से बातचीत के बाद एक ड्राफ्ट तैयार किया गया. जिसे केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. सभी मिलकर इसे पारित करायेंगे. इसके लिए पीएम मोदी को हम लोग धन्यवाद देते हैं.
The post मांझी ने खड़गे को इतिहास की याद दिलायी, बोले-जब कांग्रेस सरकार में हो सकता है तो अब क्यों नहीं? appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?