लेबनान में पेजर विस्फोट, नौ की मौत, ईरानी राजदूत सहित चार हजार लोग घायल…घटना के तार इजरायल से जुड़े
लेबनान में सैकड़ों पेजरों में विस्फोट होने से हिज़्बुल्लाह के शीर्ष नेता और उनके सलाहकार घायल हो गये हैं. Lebanon : पेजर विस्फोट के कारण लेबनान के अलग-अलग हिस्सों में हिजबुल्ला के कुछ सदस्यों समेत 9 लोगों की मौत होने की खबर है. लगभग 4 हजार लोग घायल हुए हैं. इस घटना से अंतरराष्ट्रीय माहौल […] The post लेबनान में पेजर विस्फोट, नौ की मौत, ईरानी राजदूत सहित चार हजार लोग घायल…घटना के तार इजरायल से जुड़े appeared first on lagatar.in.
लेबनान में सैकड़ों पेजरों में विस्फोट होने से हिज़्बुल्लाह के शीर्ष नेता और उनके सलाहकार घायल हो गये हैं.
Lebanon : पेजर विस्फोट के कारण लेबनान के अलग-अलग हिस्सों में हिजबुल्ला के कुछ सदस्यों समेत 9 लोगों की मौत होने की खबर है. लगभग 4 हजार लोग घायल हुए हैं. इस घटना से अंतरराष्ट्रीय माहौल गरम हो गया है. हमले के तार इजरायल से जोड़े जा रहे हैं. हालांकि, इजरायल द्वारा अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. ईरान की मेहर समाचार एजेंसी के अनुसार, लेबनान में ईरानी राजदूत मोजतबा अमानी भी घायलों में शामिल हैं.
At least nine people were killed and nearly 3,000 wounded when pagers used by Hezbollah members – including fighters and medics – detonated simultaneously across Lebanon. Here’s what we know so far https://t.co/F8VQdAxM63
— Reuters (@Reuters) September 18, 2024
लेबनान के सुरक्षा सूत्रों और अन्य सूत्रों के अनुसार मोसाद ने ताइवान में बने 5 हजार पेजरों में छोटे विस्फोटक लगा दिये थे. जानकारी के अनुसार हिजबुल्ला ने कुछ महीनों पहले ही ये पेजर ऑर्डर किये थे. सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस घटना की योजना कई महीनों पहले ही बन गयी थी. पेजर विस्फोट के बाद हिजबुल्ला ने इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
हिजबुल्ला ने ताइवान की कंपनी गोल्ड अपोलो को 5 हजार बीपर्स का ऑर्डर दिया था
लेबनान सिक्युरिटी से जुड़े सूत्र के अनुसार हिजबुल्ला ने ताइवान की कंपनी गोल्ड अपोलो को 5 हजार बीपर्स का ऑर्डर दिया था. इसी साल बीपर्स लेबनान पहुंचे थे. जान लें कि पेजर मॉडल AP924 अन्य पेजरों की तरह मैसेज भेजता है और रिसीव करता है, लेकिन इससे कॉल नहीं किया जा सकता. सूत्र बताते हैं कि हिजबुल्ला के आतंकी इजरायल की तरफ से लोकेशन ट्रैकिंग से बचने के लिए पेजर्स का इस्तेमाल करते थे. एसोसिएटेड प्रेस ने हिजबुल्ला के एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि हिजबुल्ला द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले हैंडहेल्ड पेजर के नये ब्रांड पहले गर्म हुए, फिर उनमें विस्फोट होता चला गया. बताया गया है कि लेबनान में सैकड़ों पेजरों में विस्फोट होने से हिज़्बुल्लाह के शीर्ष नेता और उनके सलाहकार घायल हो गये हैं.
हसन नसरल्लाह ने पूर्व में अपने लड़ाकों को सेलफोन न रखने की चेतावनी दी थी
खबरों के अनुसार हिजबुल्ला के नेता हसन नसरल्लाह ने पूर्व में अपने लड़ाकों को सेलफोन न रखने की चेतावनी दी थी. कहा था कि उनका इस्तेमाल इजराइल द्वारा उनकी गतिविधियों पर नजर रखने और लक्षित हमले करने के लिए किया जा सकता है. घटना के बाद लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अस्पतालों को आपातकालीन रोगियों को भर्ती करने को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है. साथ ही पेजर रखने वालों से पेजर से दूर रखने को कहा है. स्वास्थ्य कर्मियों से वायरलेस उपकरणों का उपयोग करने से मना किया है.
गोल्ड अपोलो कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन सु चिंग कुआंग ने सफाई दी
इस घटना को लेकर ताइवान की गोल्ड अपोलो कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन सु चिंग कुआंग सफाई देते हुए कहा है कि यह घटना बहुत शर्मनाक है, लेकिन जिन प्रॉडक्ट में ब्लास्ट हुआ है. वह हमारी कंपनी के नहीं थे. उन प्रॉडक्ट के लिए सिर्फ हमारे ब्रांड के नाम का इस्तेमाल किया गया था. हम जिम्मेदार कंपनी है. कहा कि हमारी कंपनी ने ये पेजर्स नहीं बनाये थे. पेजर्स यूरोप की एक कंपनी ने बनाये थे. इस कंपनी के पास हमारी कंपनी का ब्रांड का इस्तेमाल करने का अधिकार है. लेकिन उन्होंने उस कंपनी का नाम नहीं बताया, जिसने ये पेजर्स बनाये थे.
The post लेबनान में पेजर विस्फोट, नौ की मौत, ईरानी राजदूत सहित चार हजार लोग घायल…घटना के तार इजरायल से जुड़े appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?