बजट सत्र से पूर्व पीएम मोदी ने की मां लक्ष्मी की स्तुति, विपक्ष पर तंज कसा, इस बार विदेशी ताकतों ने शरारत नहीं की
NewDelhi : संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र की शुभारंभ राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण 11 बजे आरंभ होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10.30 बजे संसद भवन पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात की. इस अवसर पर पीएम मोदी ने की मां लक्ष्मी की स्तुति करते हुए […]
NewDelhi : संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र की शुभारंभ राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण 11 बजे आरंभ होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10.30 बजे संसद भवन पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात की. इस अवसर पर पीएम मोदी ने की मां लक्ष्मी की स्तुति करते हुए कहा, ये हमारी सदियों पुरानी परंपरा है,
#WATCH | #BudgetSession | PM Modi says, “I pray that Maa Lakshmi continues to bless the poor and middle class of our country. It is a matter of great pride that India completed 75 years as a democratic nation. India has established itself well on the global pedestal…This is the… pic.twitter.com/BF2dT2oTz9
— ANI (@ANI) January 31, 2025
#WATCH | #BudgetSession | PM Narendra Modi says, “You must have noticed, since 2014, this is the first Parliament session, which saw no ‘videshi chingari’ (foreign interference) in our affairs, in which no foreign forces tried to ignite a fire. I had noticed this before every… pic.twitter.com/WWPDw0LGmS
— ANI (@ANI) January 31, 2025
मां लक्ष्मी हमारे देश के गरीबों और मध्यम वर्ग पर अपनी कृपा बनाये रखें
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि मां लक्ष्मी हमारे देश के गरीबों और मध्यम वर्ग पर अपनी कृपा बनाये रखें. यह बहुत गर्व की बात है कि भारत ने एक लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में 75 वर्ष पूरे किये. भारत ने खुद को वैश्विक स्तर पर अच्छी तरह से स्थापित किया है. यह मेरे तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है. मैं विश्वास से कह सकता हूं कि 2047 में, जब भारत की आजादी के 100 साल पूरे होंगे, भारत विकसित भारत के अपने लक्ष्य को पूरा करेगा और यह बजट देश को नयी ऊर्जा और आशा देगा.
किसी विदेशी ताकत ने आग लगाने की कोशिश नहीं की
पीएम मोदी ने पत्रकारों से कहा, शायद 2014 से लेकर अब तक यह पहला संसद सत्र है, जिसके एक-दो दिन पहले कोई विदेशी चिंगारी (विदेशी हस्तक्षेप) नहीं देखी गयी. किसी विदेशी ताकत ने आग लगाने की कोशिश नहीं की. मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, हर बजट सत्र से पहले यह देखा था और हमारे देश में कई लोग इन चिंगारियों को हवा देने में कोई कसर नहीं छोड़ते. कहा कि वे 2014 से देखते आ रहे हैं कि हर सत्र के पहले शरारत करने के लिए लोग तैयार बैठे रहते थे और यहां हवा देने वालों की कमी नहीं है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?