बजट सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण : कहा, भारत दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर बढ़ रहा है…

राष्ट्रपति ने मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ में हुई घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.  NewDelhi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र में अपने अभिभाषण का शुभारंभ संविधान को अंगीकार किये जाने के 75 साल पूरे होने के जिक्र से किया. उन्होंने दोनों सदनों की […]

Jan 31, 2025 - 17:30
 0  1
बजट सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण :  कहा, भारत दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर बढ़ रहा है…

राष्ट्रपति ने मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ में हुई घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. 

NewDelhi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र में अपने अभिभाषण का शुभारंभ संविधान को अंगीकार किये जाने के 75 साल पूरे होने के जिक्र से किया. उन्होंने दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को नमन किया. साथ ही राष्ट्रपति ने मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ में हुई घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.  इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद भवन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया.

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा से अर्थव्यवस्था मजबूत  

राष्ट्रपति ने  मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा,  भारत जल्द दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर बढ़ रहा है. कहा कि हमारी सरकार लगातार मिशन मोड में काम कर रही है, जिसका फायदा भी देखने को मिल रहा है. विदेशों से जमकर निवेश आ रहा है और इसके चलते देश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं.आज टैक्स व्यवस्था आसान बना दी गयी है. छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ यूपीआई जैसी तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. रेहड़ी पटरी वालों को लोन का लाभ मिला है.

उच्च शिक्षण संस्थानों की संख्या देश में बढ़ी है

राष्ट्रपति ने 13 भारतीय भाषाओं में प्रतियोगी परीक्षाएं कराये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों की संख्या देश में बढ़ी है. मातृभाषा में शिक्षा दी जा रही है. तकनीकी क्षेत्र को लेकर कहा,हमने स्पेस डॉकिंग के क्षेत्र में भी सफलता प्राप्त की है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सभी को आवास उपलब्ध कराने के अलावा सरकार का शिक्षा और रोजगार पर जोर है. कहा कि अब तक 2 करोड़ 25 लाख स्वामित्व कार्ड वितरित किये गये हैं.

भारत निर्मित गगनयान में अंतरिक्ष जायेंगे यात्री  

राष्ट्रपति ने नालंदा विश्वविद्यालय के नये कैंपस के लोकार्पण का जिक्र किया.  इसरो पर बात करते हुए  सैटेलाइट सफलतापूर्वक स्थापित करने का जिक्र किया. कहा कि वह दिन भी दूर नहीं जब भारत में निर्मित गगनयान में अंतरिक्षयात्री भी अंतरिक्ष में जायेंगे. ओलंपिक से पैरालंपिक और विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में भारत ने अपना परचम लहराया है. किसान, जवान, विज्ञान के साथ ही अनुसंधान का भी बहुत महत्व है. 50 हजार करोड़ रुपये से अनुसंधान केंद्र स्थापित किया गया है.

छोटे उद्यमियों को स्वरोजगार के अवसर दे रही है

राष्ट्रपति ने  कहा,  मेरी सरकार बॉयो ई पॉलिसी लाई है जो बॉयो इकोनॉमी का आधार होगा. मेरी सरकार ने अर्थव्यवस्था को पॉलिसी पैरालाइसिस जैसी स्थिति से उबारने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति के साथ काम किया है. ईज ऑफ डूइंग की भावना को बढ़ावा देने के लिए कई काम किए हैं. मेक इन इंडिया के कारण ग्लोबल प्रोडक्ट्स पर भी मेड इन इंडिया के लेवल दिखने लगे हैं. मेरी सरकार छोटे उद्यमियों को अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानकर स्वरोजगार के अवसर दे रही है.

सरकार का लक्ष्य विकसित भारत बनाना है

राष्ट्रपति ने त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर मुफ्त राशन तक का जिक्र किया और कहा कि गरीबों को सम्मान के साथ जीने का अवसर मिला. मध्यम वर्ग के सपनों को भी उड़ान मिली है. भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. सरकार का मंत्र है- सबका साथ, सबका विकास. विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है. सरकार का लक्ष्य विकसित भारत बनाना है. देश में 25 करोड़ आबादी को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया है. 75 साल से अधिक उम्र के लोगों, जिन्हें केवल पेंशन मिलती है, आयकर दाखिल करने के संबंध में उनको खुद निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है. आठवें वेतन आयोग के गठन का फैसला लिया गया है. घर के लोन पर सब्सिडी दी जा रही है. महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास जारी है.

 निर्मला सीतारमण संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी

बजट सत्र के पहले दिन आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. वित्त मंत्री दोपहर एक बजे के करीब आर्थिक सर्वेक्षण संसद में पेश करेंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी. पिछले ढाई-तीन दशक में ऐसा पहली बार होगा जब कोई वित्त मंत्री लगातार आठवीं बार बजट पेश कर रहा होगा.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow