मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर एनआईए टीम की अमेरिका जाने की तैयारी
NewDelhi : खबर है कि 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर एनआईए की टीम जल्द ही अमेरिका जा सकती है. सूत्रों के अनुसार अमेरिकी कोर्ट द्वारा प्रत्यर्पण पर मुहर लगाये जाने के फैसले के बाद भारत राणा को सौंपने की प्रक्रिया को और तेज करने में जुट गया है.तहव्वुर राणा […]
NewDelhi : खबर है कि 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर एनआईए की टीम जल्द ही अमेरिका जा सकती है. सूत्रों के अनुसार अमेरिकी कोर्ट द्वारा प्रत्यर्पण पर मुहर लगाये जाने के फैसले के बाद भारत राणा को सौंपने की प्रक्रिया को और तेज करने में जुट गया है.तहव्वुर राणा पर आरोप यह है है उसने 26/11 के मास्टरमाइंड उस डेविड कोलमैन हेडली की मदद की थी. जिसने मुंबई में हमले किये जाने के ठिकानों की रेकी की थी.
राणा को 2009 में एफबीआई ने शिकागो से गिरफ्तार किया था
राणा को 2009 में एफबीआई ने शिकागो से गिरफ्तार किया था. मुंबई हमले के एक साल बाद पाकिस्तान समर्थित नेटवर्क का हिस्सा होने के आरोप में वह पकड़ गया था. तहव्वुर राणा आईएसआई और लश्कर-ए-तैयाब से जुड़ा हुआ है.जान लें कि कुछ दिन पहले ही अमेरिकी कोर्ट ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के लिए हरी झंडी दी थी. मुकदमे के दौरान भारत ने अमेरिकी कोर्ट के समक्ष राणा की संलिप्तता के मजबूत सबूत पेश किये थे.
कोर्ट ने भारत में हुए हमलों के आरोपों को खारिज तो कर दिया, लेकिन…
अमेरिकी कोर्ट ने राणा को आतंकवादी संगठन की मदद करने सहित डेनमार्क में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की नाकाम साजिश रचने का दोषी पाया था. हालांकि, कोर्ट ने भारत में हुए हमलों के आरोपों को खारिज तो कर दिये, लेकिन इस बात पर मुहर लगा दी कि वह मुंबई आतंकी हमले की साजिश में शामिल रहा था. इसलिए उसे भारत प्रत्यर्पण किया जाना चाहिए.
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?