मोहम्मद मुइज्जू ने बदला रुख, तो भारत ने दरियादिली दिखाई, मालदीव के साथ कई समझौते हुए
NewDelhi : मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के तेवर बदल गये हैं. अकड़ ढीली पड़ गयी है. भारत के दौरे पर आये मुइज्जू के बदले हुए रुख के कारण भारत ने भी दरियादिली दिखाई है. जान लें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुए द्विपक्षीय समझौतों में मालदीव को कई तोहफे भारत ने दिये है. […] The post मोहम्मद मुइज्जू ने बदला रुख, तो भारत ने दरियादिली दिखाई, मालदीव के साथ कई समझौते हुए appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के तेवर बदल गये हैं. अकड़ ढीली पड़ गयी है. भारत के दौरे पर आये मुइज्जू के बदले हुए रुख के कारण भारत ने भी दरियादिली दिखाई है. जान लें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुए द्विपक्षीय समझौतों में मालदीव को कई तोहफे भारत ने दिये है. इनमें तीन हजार करोड़ रुपए का करेंसी स्वैप समझौता, भारत से सहयोग से निर्मित 700 से अधिक सामाजिक आवास इकाइयां सहित रुपे कार्ड जैसी अन्य अहम चीजें शामिल हैं.
Maldives President’s Office tweets, “I would like to thank Prime Minister Modi, the Government and the people of India for the generous assistance and cooperation extended to the Maldives over the years, including the recent budgetary support in the form of rollover of T-Bills -… pic.twitter.com/FmVlG8GcvU
— ANI (@ANI) October 7, 2024
Maldives President Muizzu thanks PM Modi government for Rs 30 billion support, USD 400 million bilateral currency swap agreement
Read @ANI Story | https://t.co/1RN7HhGYUg#PMModi #Maldives #MohamedMuizzu #agreement pic.twitter.com/d70kXfvYym
— ANI Digital (@ani_digital) October 7, 2024
पीएम मोदी ने कहा, भारत ने हमेशा पड़ोसी होने का धर्म निभाया है
नयी दिल्ली में आयोजित संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि भारत हमेशा मालदीव का फर्स्ट रिस्पांडर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि 3 हजार करोड़ रुपए का करेंसी स्वैप समझौता हुआ है. हमने मालदीव में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, डिजिटल कनेक्टिविटी पर भी बात की है. पीएम मोदी का कहना था कि भारत ने हमेशा से पड़ोसी होने का धर्म निभाया है.
मुइज्जू ने भारत का आभार जताते हुए कहा, भारत-मालदीव के संबंध काफी पुराने हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव में हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. मुइज्जू ने भारत का आभार जताते हुए कहा कि भारत-मालदीव के संबंध काफी पुराने हैं. कहा कि बड़ी संख्या में भारत के लोग टूरिस्ट के रूप में मालदीव आते हैं. उम्मीद जताई कि भविष्य में इसमें इजाफा होगा. इस अवसर पर मालदीव में रुपे कार्ड पेश किया गया. ब्लू इकॉनमी में साथ मिलकर काम करने की बात कही गयी.
मालदीव का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भारत की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर है
जान लें कि मालदीव के राष्ट्रपति एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर आये हैं. मोहम्मद मुइज्जू रविवार अपराह्न दिल्ली पहुंचे. यह उनकी पहली द्विपक्षीय भारत यात्रा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और श्री मोदी राष्ट्रपति भवन में श्री मुइज्जू का स्वागत किया. मालदीव के राष्ट्रपति महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने राजघाट गये. याद करें कि वह जून में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने भारत आये थे.
The post मोहम्मद मुइज्जू ने बदला रुख, तो भारत ने दरियादिली दिखाई, मालदीव के साथ कई समझौते हुए appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?