यमुना के पानी में जहर मिलाने का सबूत मांगने पर, केजरीवाल ने राजीव कुमार पर राजनीति करने का आरोप लगाया
NewDelhi : अरविंद केजरीवाल यमुना विवाद पर मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा पूछे गये सवालों पर भड़क गये हैं. उन्होंने गुरुवार को आरोप लगाया कि चुनाव आयोग राजनीति कर रहा है. कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार रिटायर होने के बाद नौकरी की तलाश में है इसलिए वे राजनीति करने पर उतर आये हैं. केजरीवाल […]
NewDelhi : अरविंद केजरीवाल यमुना विवाद पर मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा पूछे गये सवालों पर भड़क गये हैं. उन्होंने गुरुवार को आरोप लगाया कि चुनाव आयोग राजनीति कर रहा है. कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार रिटायर होने के बाद नौकरी की तलाश में है इसलिए वे राजनीति करने पर उतर आये हैं. केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इतिहास उन्हें(राजीव कुमार) कभी माफ नहीं करेगा. चुनाव आयोग को जितना बर्बाद राजीव कुमार ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया. केजरीवाल ने कहा, राजीव कुमार को राजनीति करनी है तो दिल्ली से चुनाव लड़ लें.
#WATCH | AAP national convener Arvind Kejriwal says, “I would like to tell ECI, that they can’t see open distribution of money in Delhi…ECI is doing politics because Rajiv Kumar wants a job after his retirement. I would like to tell him that history will not forgive him. He has… https://t.co/gJgmD61wj6 pic.twitter.com/HwXts7gCox
— ANI (@ANI) January 30, 2025
#WATCH | Mumbai: Senior lawyer and BJP leader Hitesh Jain says, “Arvind Kejriwal has not given any big statement. He has levelled a serious & unsubstantiated allegation that BJP-led Haryana Govt is mixing poison in the Yamuna river and this will lead to mass genocide in Delhi.… pic.twitter.com/pUZO10CVED
— ANI (@ANI) January 30, 2025
मुझे पता है कि ये दो दिन के अंदर मुझे जेल में डालेंगे
केजरीवाल ने कहा, मुझे पता है कि ये दो दिन के अंदर मुझे जेल में डालेंगे. जिस तरह की भाषा चुनाव आयोग ने लिखी है, वह आयोग की भाषा नहीं है. खुलेआम दिल्ली में गुंडागर्दी मची है. हमारे पास 20 बोतलें(यमुना के पानी की) हैं, जो हमने रात में बनवाई हैं. हम तीन बोतलें राजीव कुमार को भेज देंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीकर दिखा दें.
हरियाणा सरकार ने यमुना से दिल्ली आने वाले पानी में जहर मिलाकर भेज दिया
दिल्ली चुनाव से पहले यमुना में जहर वाले बयान पर चुनाव आयोग ने केजरीवाल से 5 सवाल पूछते हुए कल 11 बजे तक जवाब देने के लिए कहा है. दरअसल आम आदमी पार्टी ने आयोग के समक्ष दावा किया था कि हरियाणा सरकार यमुना के पानी में जहर मिलाकर दिल्ली भेजती है. केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली के लोगों को पीने का पानी हरियाणा और उत्तर प्रदेश से मिलता है. लेकिन हरियाणा सरकार ने यमुना से दिल्ली आने वाले पानी में जहर मिलाकर यहां भेज दिया है.
हमारे दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों की सतर्कता के कारण यह पानी रोका गया. चुनाव आयोग के अनुसार केजरीवाल ने यमुना को जहरीला करने के आरोप पर सबूत नहीं दिया. इस पर आयोग ने केजरीवाल से जहर मिलाने का सबूत मांगा है.कल (31 जनवरी) 11 बजे तक जवाब न आने पर चुनाव आयोग फैसला करेगा.
चुनाव आयोग के पानी जहरीला करने के आरोप पर अरविंद केजरीवाल से पांच सवाल
पहला सवाल पूछा गया है कि किस तरह का जहर हरियाणा सरकार द्वारा यमुना में मिलाया गया? दूसरे सवाल में केजरीवाल से सबूत मांगा गया है कि पानी में कितनी मात्रा, प्रकृति में जहर मिलाने को डिटेक्ट किया गया. जिससे जनसंहार हो सकता था? तीसरा सवाल है आप लोकेशन बतायें जहां जहर पाया गया? चौथा सवाल था कि जल बोर्ड के किस इंजीनियर ने जहर पाया? पांचवा सवाल यह है कि किस मेथोडोलॉजी का इस्तेमाल जहरीले पानी को दिल्ली में आने से रोकने के लिए किया गया?
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?