पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए असुरक्षित, पिटाई का क्रूर वीडियो  सामने आने पर नड्डा ने ममता  पर निशाना साधा    

 Kolkata :  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में कथित प्रेमी युगल की बेरहमी से डंडों से पिटाई  किये जाने के मामले में टीएमसी सरकार पर हल्ला बोला.  आरोप लगाया कि महिलाओं के लिए यह राज्य सुरक्षित नहीं है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, बंगाल से एक भयानक वीडियो सामने […]

Jul 2, 2024 - 05:30
 0  4
पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए असुरक्षित, पिटाई  का क्रूर वीडियो  सामने आने पर नड्डा ने  ममता  पर निशाना साधा    
पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिएअसुरक्षित, पिटाई का क्रूर वीडियो  सामने आने पर नड्डा ने ममता  पर निशाना साधा    
 Kolkata :  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में कथित प्रेमी युगल की बेरहमी से डंडों से पिटाई  किये जाने के मामले में टीएमसी सरकार पर हल्ला बोला.  आरोप लगाया कि महिलाओं के लिए यह राज्य सुरक्षित नहीं है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, बंगाल से एक भयानक वीडियो सामने आया है, जो उन क्रूरताओं की याद दिलाता है जो केवल धर्मतंत्रों में मौजूद हैं. हद तो तब हो गयी, जब तृणमूल कार्यकर्ता और विधायक इस घटना को न्यायोचित ठहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि संदेशखाली हो, उत्तर दिनाजपुर हो या अन्य स्थान, दीदी का पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए असुरक्षित है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें   

बता दें कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस घटना को लेकर रविवार को मामला दर्ज किया. वीडियो में एक व्यक्ति दो लोगों को डंडे से पीटते हुए दिखाई दे रहा है, वह उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का स्थानीय तृणमूल नेता बताया जाता है, जहां अवैध अदालत (कंगारू कोर्ट) के फैसले के बाद मारपीट की गयी. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी ताजमुल उर्फ जेसीबी को गिरफ्तार कर लिया है.

ममता बनर्जी इस मुद्दे पर एक शब्द भी नहीं बोली

जपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने घटना को लेकर मुख्यमंत्री(ममती बनर्जी) की न्याय व शासन की प्रतिबद्धता को लेकर प्रश्नचिहन खड़ा किया.  भाटिया ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए इस घटना को सम्मान व मौलिक अधिकारों का गंभीर हनन बताया. ममता बनर्जी की चुप्पी की आलोचना करते हुए कहा, यह शर्म की बात है कि ममता बनर्जी  इस मुद्दे पर एक शब्द भी नहीं बोली.   महिला और एक मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें सबसे पहले आगे आकर इस घटना की निंदा करनी चाहिए थी.  गौरव भाटिया ने टीएमसी विधायक हमदुलिल्लाह के एक विवादास्पद बयान की ओर ध्यान दिलात दिलाया, जिसमें उन्होंने कुछ इस्लामी देशों में न्याय प्रणाली का हवाला देकर इस घटना को कथित तौर पर उचित बताया था

वीडियो क्लिप में एक व्यक्ति महिला को पीटता हुआ नजर आ रहा रहा है,  

भाजपा,  कांग्रेस और सीपीएम ने इस घटना के लिए ममता बनर्जी सरकार पर हल्ला बोला है.  वीडियो क्लिप में एक व्यक्ति महिला को पीटता हुआ नजर आ रहा रहा है, महिला दर्द से कराह रही है,  बड़ी संख्या में लोग तमाशा देख रहे हैं.  भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,  यह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासन का कुरूप चेहरा है।.  वीडियो में जो व्यक्ति एक महिला को बेरहमी से पीट रहा है… वह अपनी इंसाफ सभा के माध्यम से त्वरित न्याय देने के लिए प्रसिद्ध है और चोपड़ा से विधायक हमीदुर रहमान का करीबी सहयोगी है,   प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में आम लोगों और तृणमूल के राजनीतिक विरोधियों पर हमले जारी हैं. उन्होंने कहा कि किसी महिला को इस तरह से कैसे पीटा जा सकता है?  किसी भी महिला पर हमला बर्बर और निंदनीय है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow