यौन उत्पीड़न मामले में प्रज्वल रेवन्ना गिरफ्तार, एसआईटी कर रही पूछताछ
Bengaluru : महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) के निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना को, जर्मनी से यहां पहुंचने पर विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है. एसआईटी के सूत्रों ने बताया कि सांसद प्रज्वल रेवन्ना (33) के म्यूनिख से […]
Bengaluru : महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) के निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना को, जर्मनी से यहां पहुंचने पर विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है. एसआईटी के सूत्रों ने बताया कि सांसद प्रज्वल रेवन्ना (33) के म्यूनिख से बेंगलुरु लौटते ही उन्हें पूछताछ के लिए सीआईडी (अपराध जांच विभाग) के कार्यालय ले जाया गया. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | “He (Prajwal Revanna) has come to Bengaluru to come before the SIT and give his cooperation for interrogation purposes. Yesterday, he was held at immigration centre which is right as per the procedure. The reason why he has come is to cooperate with the investigation and… pic.twitter.com/chVT0kMpdm
— Press Trust of India (@PTI_News) May 31, 2024
STORY | Sexual abuse: SIT interrogates Hassan MP Prajwal Revanna
READ: https://t.co/zET487m2FI pic.twitter.com/Jz7M3NJQmG
— Press Trust of India (@PTI_News) May 31, 2024
एसआईटी प्रज्वल की पोटेंसी जांच कराने पर विचार कर रही है
एसआईटी प्रज्वल की पोटेंसी (पुंसत्व) जांच कराने पर भी विचार कर रही है. जन प्रतिनिधियों के लिए एक विशेष अदालत प्रज्वल और उनकी मां भवानी रेवन्ना की जमानत याचिका पर आज शुक्रवार को सुनवाई करेगी. म्यूनिख से बेंगलुरु पहुंचने से पहले हासन के सांसद ने गिरफ्तारी से बचने का अंतिम प्रयास करते हुए जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था. प्रज्वल के खिलाफ यौन शोषण के तीन मामले दर्ज हैं, जबकि उनकी मां ने कथित अपहरण के मामले में अग्रिम जमानत का अनुरोध किया है. हालांकि भवानी प्रज्वल से जुड़े मामले में आरोपी नहीं हैं लेकिन एसआईटी उनकी कथित भूमिका की जांच करना चाहती है.
एचडी रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पुत्र हैं
इसी मामले में भवानी के पति और होलेनरसीपुरा के विधायक एच डी रेवन्ना को गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था. उन पर अपने घर की उस रसोइया का यौन उत्पीड़न करने का भी आरोप है, जिसका यौन शोषण करने का आरोप उनके बेटे पर भी है. एच डी रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पुत्र हैं. जनता दल (सेक्युलर) के संरक्षक एचडी देवेगौड़ा के पोते और हासन लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार प्रज्वल (33) पर महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है.
इंटरपोल ने प्रज्वल के खिलाफ एक ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था
उनके खिलाफ अभी तक यौन उत्पीड़न के तीन मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं. प्रज्वल लोकसभा चुनाव के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र में हुए मतदान के एक दिन बाद 27 अप्रैल को जर्मनी चले गये थे. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के माध्यम से किये गये एसआईटी के अनुरोध के बाद इंटरपोल ने प्रज्वल के खिलाफ एक ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था.
What's Your Reaction?