केरल में दो दिन पहले ही पहुंच गया मॉनसून, मौसम विभाग ने इसकी घोषणा कर दी…

 NewDelhi :   मॉनसून एक  जून को केरल में दस्तक देता है. पांच  जून तक पूर्वोत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में पहुंच जाता है. लेकिन दक्षिण-पश्चिम मॉनसून दो दिन पहले ही केरल पहुंच गया. मौसम विज्ञान विभाग ने औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है. . IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा […]

May 31, 2024 - 17:30
 0  5
केरल में दो दिन पहले ही पहुंच गया मॉनसून, मौसम विभाग ने इसकी घोषणा कर दी…
केरल में दो दिन पहले ही पहुंच गया मॉनसून, मौसम विभाग ने इसकी घोषणा कर दी...
 NewDelhi :   मॉनसून एक  जून को केरल में दस्तक देता है. पांच  जून तक पूर्वोत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में पहुंच जाता है. लेकिन दक्षिण-पश्चिम मॉनसून दो दिन पहले ही केरल पहुंच गया. मौसम विज्ञान विभाग ने औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है. . IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि सभी स्थितियों के आकलन के बाद आज हमने केरल में मानसून के पहुंचने की घोषणा कर दी . 30 मई को मानसून दक्षिण भारत के केरल, कन्याकुमारी, कोयंबतूर और पूर्वोत्तर भारत में पहुंच गया . मानसून अगले एक हफ्ते में तेलंगाना कर्नाटक और गोवा के इलाकों में दस्तक देगा.                                         नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मौसम विभाग (IMD) ने  केरल में मॉनसून 1 जून को ही आने का लगाया था

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने  केरल में मॉनसून 1 जून को ही आने का लगाया था, लेकिन 28 मई को बारिश हो गयी. मॉनसून का सबको इंतजार था, क्योंकि गर्मी ने इस बार 11 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है,  डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि केरल के अधिकतर हिस्सों और पूर्वोत्तर के कई हिस्सों को मॉनसून कवर कर चुका है. अगले 3-4 दिनों में तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों के साथ-साथ उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और शेष पूर्वोत्तर राज्यों को मॉनसून कवर कर लेगा. अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम में मॉनसून के आने की बात करें तो इसकी सामान्य तिथि 5 जून है.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रविवार को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से गुजरे चक्रवात रेमल ने मॉनसून के प्रवाह को बंगाल की खाड़ी की ओर खींच है, यह पूर्वोत्तर में मॉनसून के जल्दी आने का एक कारण हो सकता है. मौसम विभाग ने कहा कि केरल में पिछले कुछ दिन से भारी बारिश हो रही थी, परिणामस्वरूप मई में सामान्य से अधिक बारिश हुई है.

दिल्ली में मॉनसून 27 जून तक आ सकता है 

 मौसम विभाग का अनुमान है कि मुंबई में मॉनसून की बारिश 10-11 जून के आसपास हो सकती है.  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मॉनसून 27 जून तक आने की बात कही गयी है.  हालांकि, अभी तक  आधिकारिक रूप से इस बारे मे कुछ नहीं कहा गया है. जान लें कि दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच बुधवार को हल्की बारिश हुई थी.
उस तमय देश का सबसे ज्यादा तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम केंद्र ने बुधवार को दोपहर 2.30 बजे 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. हालांकि, आईएमडी का मानना था कि संभवतः सेंसर में गड़बड़ी के कारण इतना ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया.   पिछले कुछ दिनों से पूरा उत्तर-पश्चिम भारत को लू की चपेट में है. राजस्थान के चुरू में अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow