केरल में दो दिन पहले ही पहुंच गया मॉनसून, मौसम विभाग ने इसकी घोषणा कर दी…
NewDelhi : मॉनसून एक जून को केरल में दस्तक देता है. पांच जून तक पूर्वोत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में पहुंच जाता है. लेकिन दक्षिण-पश्चिम मॉनसून दो दिन पहले ही केरल पहुंच गया. मौसम विज्ञान विभाग ने औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है. . IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा […]
Heavy Rainfall (in cm) Reported during past 24 hours 0830 HRS IST of 31.05.2024#rainalert #heavyrainfall #weatherupdate@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts@RailMinIndia @DDNewslive @NHAI_Official pic.twitter.com/VWacw5epWY
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 31, 2024
Advance of Southwest Monsoon: The Southwest Monsoon has advanced into the remaining parts of the northeast Bay of Bengal and some parts of the northwest Bay of Bengal, remaining parts of Tripura, Meghalaya, Assam and most parts of Sub-Himalayan West Bengal & Sikkim: IMD pic.twitter.com/t4Mw77mRmn
— ANI (@ANI) May 31, 2024
मौसम विभाग (IMD) ने केरल में मॉनसून 1 जून को ही आने का लगाया था
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने केरल में मॉनसून 1 जून को ही आने का लगाया था, लेकिन 28 मई को बारिश हो गयी. मॉनसून का सबको इंतजार था, क्योंकि गर्मी ने इस बार 11 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है, डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि केरल के अधिकतर हिस्सों और पूर्वोत्तर के कई हिस्सों को मॉनसून कवर कर चुका है. अगले 3-4 दिनों में तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों के साथ-साथ उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और शेष पूर्वोत्तर राज्यों को मॉनसून कवर कर लेगा. अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम में मॉनसून के आने की बात करें तो इसकी सामान्य तिथि 5 जून है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रविवार को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से गुजरे चक्रवात रेमल ने मॉनसून के प्रवाह को बंगाल की खाड़ी की ओर खींच है, यह पूर्वोत्तर में मॉनसून के जल्दी आने का एक कारण हो सकता है. मौसम विभाग ने कहा कि केरल में पिछले कुछ दिन से भारी बारिश हो रही थी, परिणामस्वरूप मई में सामान्य से अधिक बारिश हुई है.
दिल्ली में मॉनसून 27 जून तक आ सकता है
What's Your Reaction?