रफ्तार बनी काल, सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौत।। समेत कोडरमा की दो खबरें

जैप कैंप के समीप बुधवार दोपहर हुई भीषण दुर्घटना दोनों मृतकों की पहचान बिहार निवासी के रूप में हुई Satgawan (Koderma):  सतगावां थाना क्षेत्र के गांगडीह स्थित जैप कैंप के समीप बुधवार की दोपहर सड़क हादसे में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. इनकी पहचान बिहार के नवादा जिला के कादिरगंज थाना […]

May 23, 2024 - 05:30
 0  3
रफ्तार बनी काल, सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौत।। समेत कोडरमा की दो खबरें
  • जैप कैंप के समीप बुधवार दोपहर हुई भीषण दुर्घटना
  • दोनों मृतकों की पहचान बिहार निवासी के रूप में हुई

Satgawan (Koderma):  सतगावां थाना क्षेत्र के गांगडीह स्थित जैप कैंप के समीप बुधवार की दोपहर सड़क हादसे में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. इनकी पहचान बिहार के नवादा जिला के कादिरगंज थाना क्षेत्र के 20 वर्षीय दिनेश कुमार, पिता देवेंद्र चौहान तथा सूरज पासवान, पिता प्रकाश पासवान, ग्राम नदौरा निवासी के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार उक्त दोनों युवक बाइक पर सवार होकर गोविंदपुर की ओर से तेज गति से बासोडीह आ रहे थे. इसी बीच गांगडीह के समीप जैप कैंप के समीप स्पीड ब्रेक को देखकर बाइक को किनारे से निकालने के चक्कर में सड़क के किनारे बाउंड्री वाल में टक्कर मार दी.टक्कर इतनी तेज थी बाइक बाउंड्री वाल को तोड़ते हुए स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकरा गई. इस घटना में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. सूचना पाकर थाना प्रभारी -विजय गुप्ता तथा एसआई वृजनंदन प्रसाद मौके पर पहुंचे और उक्त दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों के औपचारिक रूप से उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने किसी तरह से मृतक के मोबाइल से उनके परिजनों को घटना की सूचना दी. परिजनों के पहुंचने के बाद युवक का पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया. बताते चलें कि सूरज पासवान की शादी एक माह पूर्व हुई थी.

पत्रकारों के खिलाफ मंत्री द्वारा दर्ज मामले को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन

कोडरमा : स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा जिले के दो पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज कराए गए मामले को लेकर बुधवार को पत्रकारों के शिष्टमंडल ने उपायुक्त मेघा भारद्वाज से मिलकर ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया है कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा जिला के दो पत्रकारों संजीव समीर और रवि पासवान के खिलाफ उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आलोक में कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है. इसके बावजूद उपरोक्त पत्रकारों के विरुद्ध 107 का मामला दर्ज कर नोटिस जारी किया गया है. झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राज्य सचिव जावेद इस्लाम के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने पहुंचे पत्रकारों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होने तक किसी प्रकार की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है. ज्ञापन देने वालों में आलोक सिन्हा, राम कुमार सिंह, राहुल सिंह, प्रेम भारती, रवि छावड़ा, मनीष बरनवाल, सुधीर पांडेय, जयकांत, पवन कुमार, सचिन कुमार, महेश भारती आदि शामिल थे. वहीं मामले में 107 की कार्रवाई को लेकर पत्रकारों ने एसडीओ के समक्ष अपना पक्ष दाखिल किया.

इसे भी पढ़ें : रांची के हरमू रोड में चुनाव ड्यूटी में जा रही बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow