न रोजगार मिला, न बचा मुआवजे का पैसा।। समेत लातेहार की कई खबरें

Rajiv Oraon Chandwa (Latehar) : साल 2006-2007 का दौर था. प्रखंड क्षेत्र के लोगों में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार बढ़ने और मिलने की उम्मीद जगी थी. हो भी क्यों नहीं प्रखंड के चकला पंचायत के बाना गांव में अभिजीत ग्रुप और जमीरा पंचायत के चोतरो गांव में एस्सार ग्रुप के द्वारा पावर प्लांट स्थापित […]

May 23, 2024 - 05:30
 0  4
न रोजगार मिला, न बचा मुआवजे का पैसा।। समेत लातेहार की कई खबरें

Rajiv Oraon

Chandwa (Latehar) : साल 2006-2007 का दौर था. प्रखंड क्षेत्र के लोगों में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार बढ़ने और मिलने की उम्मीद जगी थी. हो भी क्यों नहीं प्रखंड के चकला पंचायत के बाना गांव में अभिजीत ग्रुप और जमीरा पंचायत के चोतरो गांव में एस्सार ग्रुप के द्वारा पावर प्लांट स्थापित जो किये जा रहे थे. पावर प्लांट लगने से प्रखंड में रोजगार के अवसर को देखते हुए रैयतों ने बड़ी उम्मीद से राजी खुशी प्लांट स्थापना के लिए अपनी जमीन कंपनी को दी थी. बाद में कोल ब्लॉक आंवटन रद्द हो गया. इससे दोनों पावर प्लांट के निर्माण में ग्रहण लग गया. दोनों की कपंनियां चालू होने से पूर्व ही दिवालिया होकर नीलामी में चली गईं. इसका खामियाजा अब यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जो कुछ भी मुआवजा मिला था, सब खत्म हो गया. बाजार की रौनक चली गयी. हां, इन कंपनियों के नीलामी और लिक्विटिडेशन में चले जाने पर क्षेत्र के असामाजिक तत्वों की चांदी हो गयी. वे कंपनी के स्क्रैप बेच कर मालामाल हो गए. हालांकि इस चोरी की घटना के दौरान मजदूरों को अपने हाथ पैर के अलावा जान तक गवांनी पड़ी. सूत्रों की मानें तो स्क्रैप माफियाओं की क्षेत्र और व्यवस्था में इतनी जबरदस्त पकड़ है कि सभी घटनाओं को पीड़ित परिवार के साथ समझौता कर मामलों को दबा लेते हैं. पिछले शनिवार की रात अभिजीत पावर प्लांट के रिजर्व वायर के लिए बिछाई गई पाइप की चोरी से कटिंग करने के दौरान मिट्टी धंसने से चकला ग्राम निवासी सकेंदर राम की मौत हो गई थी. घटना के दूसरे दिन तकरीबन 12 घंटे बाद उसे चंदवा के अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों को सौंप दिया और मामला यहीं रफा दफा हो गया. हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने अनभिज्ञता जाहिर की थी. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद स्क्रैप चोरी के मामले को संज्ञान में ले कर देखेंगे. सूत्रों का कहना है कि अभिजीत पावर प्लांट से स्क्रैप की चोरी सुनियोजित तरीके से सफेदपोश और खाकी वर्दीधारियों की सांठगांठ से चल रही है.

कालीचरण सिंह पहुंचे मारपीट मामले के पीड़ित के घर

लातेहार : गत 20 मई को मतदान के दौरान बालूमाथ प्रखंड के मासियातू पंचायत के बूथ संख्या 150 में भाजपा कार्यकर्ता सोहराई उरांव के साथ कुछ स्थानीय युवकों द्वारा मारपीट की गयी थी. मामले की जानकारी मिलने पर चतरा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने बुधवार को उनके घर पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना और घटना की पूरी जानकारी सोहराई उरांव से ली. तत्काल उन्होंने फोन पर प्रशासन से बात कर मामले की जानकारी दी. इसकी जांच कर दोषियों पर नियम संगत कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. मारपीट के मामले पर दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इसके बाद कालीचरण सिंह लातेहार सदर थाना क्षेत्र के लोटो ग्राम पहुंचे. यहां वीरेंद्र प्रजापति की दुकान में गत सोमवार की रात भीषण आग लग गयी थी. इस अगलगी में दुकान में डेढ़ लाख रुपये नगद समेत दुकान का सारा सामान जल गया था. तकरीबन 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ था. उन्होंने वीरेंद्र प्रजापति व परिजनों से बातचीत की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया. मौके पर लातेहार भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, बालूमाथ मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा, विशाल चंद्र साहू, अनिल कुमार सिंह, शैलेश सिंह, रविन्द्र सिन्हा, प्रदीप यादव, विजय यादव, रंजीत गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, अमित कुमार, अरुण कुमार गुप्ता, अखिलेश भोक्ता सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

मनिका थाना हाजत में मजदूरों को पीटने का आरोप

मनिका : मनिका थाना हाजत में तीन मजदूरों को तीन दिनों तक बेरहमी से पीटने का आरोप है. थाना क्षेत्र के नामुदाग (दुबजरवा टोला) निवासी 45 वर्षीय दैनिक मजदूर लल्लू राम को बगैर किसी जुर्म के तीन दिनों तक मनिका थाना हाजत में बंद कर मारपीट करने का आरोप पुलिस पर लगा है. उनके साथ अन्य मजदूर देव नारायण सिंह, विजय सिंह, पहलवान सिंह रामेश्वर सिंह व एक मुक बधिर दिव्यांग को थाने में रात भर बंद कर रखा गया. इस मामले पर सामाजिक कार्यकर्ता जेम्स हेरेंज ने पीड़ित परिवारों से मिलकर वस्तुस्थिति की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने इस पुलिसिया करतूत को जघन्य अपराध बताया. कहा कि इसमें दोषी थानेदार और घटना में संलिप्त पुलिसकर्मियों पर एससी,एसटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. जरूरत पड़ेगी तो उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा. इस मामले को लेकर जनता चुप नहीं बैठेगी. वहीं आरोप है कि प्रखंड परिसर स्थित पूर्व सीआरपीएफ कैंप परिसर में मनिका थाना द्वारा जब्त ट्रक के रिम सहित टायर चोरी के आरोपी भदई बथान निवासी अशोक यादव के विरुद्ध झूठी गवाही दिलवाने के लिए दिव्यांग मजदूर को छोड़कर सभी मजदूरों की गंभीर पिटाई की गयी. तीन मई को जब लल्लू राम, नारायण सिंह और विजय सिंह को पुलिस वाहन से लातेहार जिला अदालत में कांड संख्या 28/2024 में दंड प्रक्रिया संहिता 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए ले जाया गया था. वहां अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी समक्ष थानेदार की बेहरहमी से पिटाई किए जाने के कारण घटना की स्वीकारोक्ति की बात तीनों मजदूरों ने गवाही में कही थी. इसके बाद तीनों दैनिक मजदूरों को पुन: मनिका थाना लाया गया और थानेदार जय प्रकाश शर्मा ने शुक्रवार शाम से शनिवार की रात तक रह-रहकर तीनों मजदूरों की बेरहमी से पिटाई की.

अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी

लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के हेठ पोचरा पंचायत के मधुवाखांड़ पुल के पास बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने एक शव देखा. इसके बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना सदर थाना को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदा लोगों की तलाश कर रही है. किसी भी प्रकार पहचान होने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की गयी है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow