रांची: इस्कॉन का अनुशीलन समर कैंप संपन्न

Ranchi: इस्कॉन का अनुशीलन समर कैंप रविवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. बच्चों के मनमोहक प्रस्तुति के साथ शाम चार बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई. नन्हे-मुन्नों ने कैंप में सिखाये गए कीर्तन, नाटक और नृत्य प्रस्तुत कर सब का मन मोहा. मौके पर […]

Jun 10, 2024 - 05:30
 0  6
रांची: इस्कॉन का अनुशीलन समर कैंप संपन्न
कैंप

Ranchi: इस्कॉन का अनुशीलन समर कैंप रविवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. बच्चों के मनमोहक प्रस्तुति के साथ शाम चार बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई. नन्हे-मुन्नों ने कैंप में सिखाये गए कीर्तन, नाटक और नृत्य प्रस्तुत कर सब का मन मोहा. मौके पर उद्गार व्यक्त करते हुए इस्कॉन के प्रबंधक मधुसूदन मुकुंद दास ने कहा कि आधुनिक शिक्षा के इस दौर में बच्चे अपनी संस्कृति भूल रहे हैं. उनके आचरण में संस्कारों की कमी आ रही है. उन्होंने बताया कि बालकों की इसी कमी को दूर करने के उद्देश्य से कैंप लगाया गया. जिसमें 13 दिनों तक बच्चों को खेल-खेल में मन को एकाग्र करने के लिए नाम जाप, श्लोक उच्चारण, कीर्तन, नृत्य, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, मृदंगा, करताल आदि बजाने का प्रशिक्षण प्रशिक्षित शिक्षकों की देख-रेख में दिया गया. मधुसूदन मुकुंद ने कहा कि बच्चों का हृदय कोमल और शुद्ध होता है. इसीलिए हमें बचपन से ही अपनी संतानों को अध्यात्म का ज्ञान देना चाहिए. बाद में डीसी के हाथों बच्चों के उत्साहवर्दन के लिए सर्टिफिकेट का वितरण भी कराया गया. कैंप में 30 स्कूलों के सौ बच्चों ने हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़ें –JEE Advanced Result-2024 : जेईई एडवांस में नारायणा के 36 छात्रों का चयन, क्षितिज नयन को 1742वां रैंक 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow